अपडेटेड 7 January 2026 at 20:53 IST

IND U19 vs SA U19: तीसरे ODI में वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के आगे दक्षिण अफ्रीका धुंआ-धुंआ... भारत ने 233 रनों से रौंदा; सीरीज पर 3-0 से कब्जा

IND U19 vs SA U19: भारत अंडर-19 ने यूथ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

Follow : Google News Icon  
ind vs uae 19 under asia cup 2025 vaibhav suryavanshi score 171 run in 95 balls
वैभव सूर्यवंशी वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से रौंदा, सीरीज पर 3-0 से कब्जा | Image: X/BCCI

IND U19 vs SA U19: भारत ने यूथ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत अंडर-19  ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 को 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। 
तीसरे ODI मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 160 रनों पर सिमट गई। इस मैच में कप्तान वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने शतक लगाया। इन दोनों के बीच शानदार 227 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप रही।

दक्षिण अफ्रीका 160 रनों पर सिमटी

यूथ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 394 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 160 रनों पर सिमट गई। पूरी टीम 35 ओवर में ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पॉल जेम्स ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। पॉल जेम्स के अलावा, डेनियल बोसमैन ने 40 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी ने लगाए शानदार शतक

यूथ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में वैभव सूर्यवंशी ने महज 74 गेंदों में तबातोड़ 127 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए। वैभव ने 171 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पिछली 10 पारियों में यह उनके बल्ले से निकला तीसरा शतक है। इस मैच में एरॉन जॉर्ज ने भी शानदार 118 रनों की पारी खेली।

यूथ सीरीज को भारत ने 3-0 से जीता

तीसरे मैच की जीत के साथ भारत ने यूथ ODI सीरीज 3-0 से जीत ली है। पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 25 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब तीसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से हर दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा का कैसा है रिकॉर्ड? सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की LIST
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 20:53 IST