अपडेटेड 10 July 2025 at 13:20 IST
भारतीय क्रिकेट की 5 पीढ़ियों के वो 5 दिग्गज, जो लॉर्ड्स में शतक बनाने को तरसे; इस गेंदबाज ने भी हंसते-हंसते बना दिया
भारतीय क्रिकेट इतिहास के कई दिग्गज इस मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनमें से कुछ सबसे बड़े नाम यहां शतक बनाने में नाकाम रहे। क्रिकेट प्रेमियों को ये जानकर हैरानी होगी कि सुनील गावस्कर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज भी लॉर्ड्स के मैदान में कभी शतक नहीं लगा पाए हैं।
- खेल समाचार
- 5 min read

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां वो 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इसके पहले सीरीज के दो टेस्ट मैचों में पहला हेडिंग्ले में खेला गया था जिसमें मेजबानों ने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए मेजबानों को एजबेस्टन में 336 रनों की करारी शिकस्त कर सीरीज में वापसी की। ऐसे में अब दोनों ही टीमों की नजरें तीसरे टेस्ट पर होंगी। इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। तीसरा मुकाबला थोड़ी देर बाद लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू होगा। वैसे तो लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन इतिहास रहा है लेकिन भारतीय टीम के कई दिग्गज इस मैदान पर शतक बनाने से चूक गए हैं। इन बल्लेबाजों में 5 पीढ़ियों के 6 धुरंधर बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं लेकिन यहां पर शतक बनाने से चूक गए हैं। आइए हम आपको बताते हैं उन दिग्गजों के बारे में।
विजय हजारे
शायद आपको न पता हो टीम इंडिया के महान बल्लेबाजों में से एक गिने जाने वाले विजय हजारे विजय हजारे ही वो कप्तान थे जिन्होंने टीम इंडिया को पहली टेस्ट जीत दिलवाई थी। विजय हजारे ने साल 1946-53 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। विजय हजारे भी इंग्लैंड में लॉर्ड्स के मैदान पर शतक बनाने से चूक गए थे। लॉर्ड्स के मैदान पर विजय हजारे कभी शतक नहीं बना सके। उन्होंने यहां कुल दो टेस्ट मैच खेले, जिनकी चार पारियों में उन्होंने 183 रन बनाए। हालांकि उन्होंने कोई भी शतक नहीं लगाया, लेकिन उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 69 रन था। विजय हजारे ने अपने करियर में कुल 30 टेस्ट मैच खेले थे इस दौरान 52 पारियों में उन्होंने कुल 2192 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी का औसत 47.65 रहा। उन्होंने अपने करियर में 7 शतक और 9 अर्द्धशतक लगाए थे उनका उच्चतम स्कोर 164 रन था।
अजित वाडेकर
लॉर्ड्स में शतक नहीं बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में इसके अगली पीढ़ी में एक और नाम जुड़ा अजित वाडेकर का। अजित वाडेकर ने टीम इंडिया के लिए साल 1966-74 तक टेस्ट क्रिकेट खेला। अजित वाडेकर की गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। वो पहले कप्तान थे जिन्होंने भारत को अंग्रेजों के खिलाफ उनके घर में टेस्ट सीरीज जितवाई थी। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियां खेली थीं। इन पारियों में वो कुल 187 रन ही बना पाए। अजित वाडेकर का इस ग्राउंड पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा, और उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। अजित वाडेकर लॉर्ड्स में शतक भले ही नहीं बना सके लेकिन वो देश के पहले कप्तान बने जिन्होंने 1971 में इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराकर क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखा।
सुनील गावस्कर
मेरे हिसाब से सुनील गावस्कर के बारे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बताना 'सूरज को दिया दिखाने' जैसी बात होगी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर, जिन्होंने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेलीं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रनों के आंकड़े को पार किया वो भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कभी शतक नहीं बना सके। गावस्कर ने यहां 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और 10 पारियों में कुल 340 रन बनाए। हालांकि इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 59 रन रहा। इसके बावजूद, गावस्कर लॉर्ड्स में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Advertisement
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जिनके बल्ले से क्रिकेट के लिए अनगिनत रिकॉर्ड निकले होंगे वो भी लॉर्ड्स के मैदान पर शतक बनाने में पीछे रहे गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड दुनिया के लगभग हर बड़े मैदान पर चमकता है। लेकिन क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर उनका बल्ला खामोश ही रहा। सचिन ने इस ऐतिहासिक मैदान पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले और 9 पारियों में बल्लेबाजी की, लेकिन न तो कोई शतक लगा सके और न ही अर्धशतक। उनका लॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ स्कोर केवल 37 रन रहा, और उन्होंने कुल 195 रन बनाए। क्रिकेट प्रेमी और सचिन तेंदुलकर के फैंस को यह तथ्य हैरान कर सकता है, क्योंकि तेंदुलकर ने करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे। मगर लॉर्ड्स का यह सूखा उनके असाधारण करियर का एक दुर्लभ अपवाद बनकर रह गया।
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भले ही दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो, उनके नाम अनकों रिकॉर्ड्स दर्ज हों लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। कोहली ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच 2014 में खेला था और आखिरी बार 2021 में यहां बल्लेबाज़ी करते नजर आए। इन दो दौरों के बीच उन्होंने लॉर्ड्स में कुल 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी की, लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकल सका। कोहली ने इन पारियों में सिर्फ 21.16 की औसत से 127 रन बनाए, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन रहा। यह आंकड़े उनकी शानदार बल्लेबाज़ी क्षमता के उलट हैं और लॉर्ड्स उनके लिए अब तक एक अधूरी चुनौती की तरह ही रहा है।
Advertisement
अजित अगरकर
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के मध्यम गति के तेज गेंदबाज अजित अगरकर जो अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे उन्होंने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक बनाया था। साल 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान लॉर्ड्स में शानदार शतक जड़ा था। अगरकर ने इस पारी में कुल 190 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने कुल 16 चौके लगाए थे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 13:20 IST