sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 11th 2024, 21:52 IST

India Tour of Srilanka: श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकल और कोलंबो में तीन वनडे और तीन टी20 खेलेगा भारत

बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत जुलाई और अगस्त में श्रीलंका के दौरे के दौरान पाल्लेकल और कोलंबो में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेगा।

Follow: Google News Icon
T20 World Cup Winner Team India
T20 World Cup Winner Team India | Image: @ICC/X

India tour of Srilanka: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत जुलाई और अगस्त में श्रीलंका के दौरे के दौरान पाल्लेकल और कोलंबो में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेगा।

सफेद गेंद का दौरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (26, 27 और 29 जुलाई) से पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद श्रृंखला के वनडे (एक, चार, सात अगस्त) कोलंबो में आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे।

भारतीय टीम नव नियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी जबकि श्रीलंका भी नये कोच सनत जयसूर्या के साथ होगी। भारत को अभी श्रृंखला के लिए टीम घोषित करनी है और आठ जुलाई को पीटीआई की खबर के अनुसार सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दिया जायेगा। उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

इस बीच टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने वाली श्रीलंका की टीम को भी नया कप्तान मिलेगा क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत का यह 2021 के बाद श्रीलंका का पहला सफेद गेंद का द्विपक्षीय दौरा होगा।

ये भी पढ़ें-2020 में हुई शादी और चार साल के अंदर ही आ गई तलाक की नौबत, हार्दिक-नताशा के रिश्ते में आईं दूरियां? | Republic Bharat

पब्लिश्ड July 11th 2024, 21:52 IST