पब्लिश्ड 21:38 IST, July 11th 2024
2020 में हुई शादी और चार साल के अंदर ही आ गई तलाक की नौबत, हार्दिक-नताशा के रिश्ते में आईं दूरियां?
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें सामने आ रही है।
1/12: हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की अलग होने की खबरे सोशल मीडिया पर छाईं हुई है। इन सारी खबरों के बाद भी इस कपल की ओर से कोई सफाई सामने नहीं आई है। / Image: Instagram
2/12: हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। उस वक्त रात का करीब एक बजा था। हार्दिक जब क्लब में पहुंचे, तब उन्होंने गले में सोने की मोटी-सी चेन पहन रखी थी और टोपी लगा रखी थी। / Image: Instagram
3/12: नताशा पहली बार में उन्हें पहचान भी नहीं पाई थीं। हालांकि, उन्हें हार्दिक का अंदाज काफी पसंद आया था. इसके बाद ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। / Image: Instagram
4/12: हार्दिक और नताशा ने पहले तो अपने इश्क को जमाने की नजरों से बचाकर रखा, लेकिन जब उन्होंने अपनी मोहब्बत का ऐलान किया तो हर आशिक उनके अंदाज का मुरीद हो गया। / Image: Instagram
5/12: न्यू ईयर पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, 'मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान।' इस तस्वीरों के जरिए हार्दिक ने अपने प्यार के ऐलान के साथ सगाई की भी एनाउंसमेंट कर दी। / Image: Instagram
6/12: इसके अलावा उन्होंने अपने पहले बच्चे की दुनिया में दस्तक देने की जानकारी भी दे दी थी। कोरोना महामारी के दौरान इस कपल ने बेहद सादगी भरे ढ़ंग से 31 मई 2020 को शादी रचाई। / Image: Instagram
7/12: शादी के एक महीने बाद ही हार्दिक पांड्या और नताशा की जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री हुई और वो शख्स कोई और नहीं उनका बेटा अगस्त्य है। / Image: Instagram
8/12: कहा जाता है कोर्ट मैरिज के चलते शादी को लेकर हार्दिक के अरमान पूरे नहीं हुए थे। ऐसे में उन्होंने 14 फरवरी 2023 को दोबारा हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, जो काफी धूमधाम से हुई थी। / Image: Instagram
9/12: पिछले साल तक इस कपल के बीच सब कुछ ठीक था लेकिन IPL 2024 हार्दिक पांड्या के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस दौरान पांड्या को सबसे ज्यादा अपने हमसफर की जरूरत थी। / Image: BCCI
10/12: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर दिग्गज ने उठाए सवाल / Image: AP
11/12: हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख का जुर्माना / Image: ipl/bcci
12/12: हार्दिक पांड्या को मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक हर जगह ट्रोल किया गया लेकिन पांड्या ने हार नहीं मानी। हालांकि इस दौरान वे बिल्कुल अकेले थे नताशा न तो उन्हें चीयर करने आईं और न ही उनके साथ थीं। / Image: BCCI/IPL
अपडेटेड 21:42 IST, July 11th 2024