
अपडेटेड 11 July 2024 at 21:42 IST
2020 में हुई शादी और चार साल के अंदर ही आ गई तलाक की नौबत, हार्दिक-नताशा के रिश्ते में आईं दूरियां?
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें सामने आ रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की अलग होने की खबरे सोशल मीडिया पर छाईं हुई है। इन सारी खबरों के बाद भी इस कपल की ओर से कोई सफाई सामने नहीं आई है। Image: Instagram

हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। उस वक्त रात का करीब एक बजा था। हार्दिक जब क्लब में पहुंचे, तब उन्होंने गले में सोने की मोटी-सी चेन पहन रखी थी और टोपी लगा रखी थी। Image: Instagram
Advertisement

नताशा पहली बार में उन्हें पहचान भी नहीं पाई थीं। हालांकि, उन्हें हार्दिक का अंदाज काफी पसंद आया था. इसके बाद ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। Image: Instagram

हार्दिक और नताशा ने पहले तो अपने इश्क को जमाने की नजरों से बचाकर रखा, लेकिन जब उन्होंने अपनी मोहब्बत का ऐलान किया तो हर आशिक उनके अंदाज का मुरीद हो गया। Image: Instagram
Advertisement

न्यू ईयर पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, 'मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान।' इस तस्वीरों के जरिए हार्दिक ने अपने प्यार के ऐलान के साथ सगाई की भी एनाउंसमेंट कर दी। Image: Instagram

इसके अलावा उन्होंने अपने पहले बच्चे की दुनिया में दस्तक देने की जानकारी भी दे दी थी। कोरोना महामारी के दौरान इस कपल ने बेहद सादगी भरे ढ़ंग से 31 मई 2020 को शादी रचाई। Image: Instagram

शादी के एक महीने बाद ही हार्दिक पांड्या और नताशा की जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री हुई और वो शख्स कोई और नहीं उनका बेटा अगस्त्य है। Image: Instagram

कहा जाता है कोर्ट मैरिज के चलते शादी को लेकर हार्दिक के अरमान पूरे नहीं हुए थे। ऐसे में उन्होंने 14 फरवरी 2023 को दोबारा हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, जो काफी धूमधाम से हुई थी। Image: Instagram

पिछले साल तक इस कपल के बीच सब कुछ ठीक था लेकिन IPL 2024 हार्दिक पांड्या के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस दौरान पांड्या को सबसे ज्यादा अपने हमसफर की जरूरत थी। Image: BCCI

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर दिग्गज ने उठाए सवाल Image: AP

हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख का जुर्माना Image: ipl/bcci

हार्दिक पांड्या को मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक हर जगह ट्रोल किया गया लेकिन पांड्या ने हार नहीं मानी। हालांकि इस दौरान वे बिल्कुल अकेले थे नताशा न तो उन्हें चीयर करने आईं और न ही उनके साथ थीं। Image: BCCI/IPL
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 21:38 IST