अपडेटेड 4 February 2025 at 16:33 IST

'मैं टीम इंडिया में हूं मुझे जाने दो...' लाख बोलने पर भी नहीं मानी पुलिस, नागपुर होटल के बाहर इस स्टार की फजीहत, VIDEO वायरल

नागपुर में भारतीय टीम के पहुंचते ही नागपुर पुलिस ने टीम इंडिया के एक स्पेशलिस्ट को पकड़ लिया और लाख कहने के बाद भी ये बात नहीं मानी कि वो टीम का हिस्सा है।

Follow : Google News Icon  
India Throwdown Specialist raghu raghavendra stopped by Nagpur Police Video Went Viral
India Throwdown Specialist raghu raghavendra stopped by Nagpur Police Video Went Viral | Image: X/ BCCI

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज फतह के बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अंग्रजों का सफाया करना चाहेगी। पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। नागपुर पहुंचते ही टीम इंडिया के साथ एक घटना घटित हो गई। नागपुर पुलिस ने टीम इंडिया के एक स्पेशलिस्ट को पकड़ लिया और लाख कहने के बाद भी पुलिस ये बात मानने को तैयार नहीं थी कि वो स्पेशलिस्ट टीम इंडिया का हिस्सा है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

नागपुर में टीम इंडिया के साथ हुआ ये हादसा

टीम इंडिया नागपुर में रेडिसन होटल में रुकी है। टीम की बस जब इस होटल में आई और खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ जब अपना सामना उतारने लगा तो नागपुर पुलिस ने थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु को सामान के पास जाने से रोक दिया। जो वीडियो सामने आया है उसमें लग रहा है कि रघु बस के कुछ दूर से आ रहे थे और अपना सामान लेने जा रहे थे।

पुलिसवालों ने रघु को रोका, VIDEO

तभी वहां खड़े एक पुलिस वाले ने उन्हें रोक लिया। फिर एक और पुलिस वाला वहां आ गया और उन्हें रोकने लगा। कुल तीन पुलिस वालों ने मिलकर रघु को रोक लिया। हालांकि, इस दौरान रघु हंस रहे थे। उन्होंने फिर अपने बारे में बताया तो पुलिस ने उन्हें जाने दिया।

Advertisement

कौन है रघु?

रघु टीम इंडिया में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हैं। रघु को सचिन तेंदुलकर ने खोजा था। वह लगातार टीम के साथ हैं और उनका पूरा नाम राघवेंद्र द्विवेदी है। उनके थ्रो डाउन का ही नतीजा है कि भारतीय बल्लेबाज आज एक से एक तूफानी गेंदबाज को आसानी से खेल लेते हैं। विराट कोहली से लेकर टीम के कई स्टार खिलाड़ियों ने माना है कि रघु थ्रो डाउन में काफी तेज गेंद फेंकते हैं जिससे उन्हें पेस को खेलने में मदद मिलती है।

Raghu and virat, India's throw-down specialist, Raghu's contribution, Virat Kohli on Raghu, Team India's raghu

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का कार्यक्रम

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में अंग्रेजों को 4-1 से हराया। इसके बाद से टीम के इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों से भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद की जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में और तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के बाद से टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी।  

Advertisement
Image

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

ये भी पढ़ें- 'अपनी आंख टेस्ट कराओ...' सचिन तेंदुलकर ने प्लेन में की इस दिग्गज गेंदबाज से 'बहस', ताजा हुआ पुराना जख्म, VIDEO वायरल

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 16:33 IST