अपडेटेड 3 January 2026 at 21:30 IST

IND vs NZ 2026 ODI: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा-'तब पंत को SA के खिलाफ नंबर 4 पर...'

IND vs NZ 2026 ODI: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में श्रेयस अय्यर से लेकर मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। टीम सलेक्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स से कई सवाल पूछे हैं।

Follow : Google News Icon  
india squad for odi series against new zealand aakash chopra reaction rishabh pant
टीम इंडिया के ऐलान पर भड़के आकाश चोपड़ा | Image: social media

IND vs NZ 2026 ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार 3 जनवरी, 2026 को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का कमान शुभमन गिल के हाथों में है। टीम में चोट से बाहर चल रहे श्रेयर अय्यर की वापसी हुई है। इसके अलावा, इस टीम में मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है। हालांकि, 15 सदस्यीय टीम से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गायब है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। इसी बीच BCCI ने जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान किया, उसके कुछ ही देर बार भारत के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने15 सदस्यीय टीम को लेकर भड़क गए। उन्होंने टीम सलेक्शन को लेकर सेलेक्टर्स से कई गंभीर सवाल पूछे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंत को क्यों नहीं खिलाया?-आकाश चोपड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स के ऊपर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला था, तब पंत को नंबर 4 पर क्यों नहीं खिलाया गया? चूंकि आप उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रख रहे हैं, तो अय्यर की गैर मौजूदगी में उन्हें खिलाना ज्यादा समझदारी भरा कदम होता।'

नितीश कुमार रेड्डी को क्यों नहीं खिलाया?-आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम के ऐलान के बाद आकाश चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'ऋतुराज  को अय्यर की वापसी की वजह से मौका नहीं मिला। तिलक को भी गिल की वापसी की वजह से।' उन्होंने आगे लिखा 'नितीश कुमार रेड्डी इतना अहम है, तो फिर तो उन्हें खेलने का मौका क्यों नहीं मिलता? तब भी जब भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहा है? क्या उन्हें अब खेलने का मौका मिलेगा?।'

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2026 ODI: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज को मिला मौका, शमी फिर बाहर; देखें पूरी LIST

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 21:15 IST