Published 21:38 IST, October 21st 2024
BREAKING: इमर्जिंग एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, पाकिस्तान के बाद UAE को चटाई धूल
तिलक वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2024 इमर्जिंग एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। भारत ने दूसरे मुकाबले में UAE को 7 विकेट से हराया है।
Emerging Asia Cup 2024: ओमान (Oman) में हो रहे 2024 इमर्जिंग एशिया कप में भारत झंडे गाड़ रहा है। भारत ए टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को धूल चटाई है।
2024 इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में भारत (India) समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। तिलक वर्मा (Tilak Varma) की अगुवाई में टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारत ए (India A) टीम लगातार झंडे गाड़ रही है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Pakistan ) को धूल चटाने के बाद भारत (India) ने अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराया है।
ओमान (Oman) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में आज भारत ए ने UAE को 7 विकेट से हराया है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारत ने 10.5 ओवर में ही 108 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भारत के लिए कश्मीर के युवा मीडियम पेसर रसिख सलाम ने शानदार प्रदर्शन किया। 24 साल के रसिख ने UAE के खिलाफ मुकाबले में घातक गेंदबाजी की। दाएं हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज रसिख (Rasikh) ने सिर्फ 2 ओवर करवाए और महज 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रसिख (Rasikh) के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने UAE को 16.5 ओवर में 107 रन पर ढेर कर दिया।
लगातार दो जीत के साथ भारतीय टीम के 2 मैचों में 4 अंक हैं और वो ग्रुप ए के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। भारत को अब एक और ग्रुप मैच खेलना है, जो 23 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ होगा। वैसे भारत का सेमीफाइनल में जाना लगभग पक्का हो गया है।
ये भी पढ़ें- भारत की जर्सी में चमका कश्मीर का ये खिलाड़ी, प्रदर्शन के साथ मचाया कोहराम; विरोधी का कामतमाम
Updated 22:11 IST, October 21st 2024