अपडेटेड 21 October 2024 at 21:59 IST

भारत की जर्सी में चमका कश्मीर का ये खिलाड़ी, प्रदर्शन के साथ मचाया कोहराम; विरोधी का कामतमाम

भारत की तरफ से डेब्यू करना हर क्रिकेटर का सपना होता है। इस कड़ी में कश्मीर के एक खिलाड़ी का ये सपना पूरा हुआ है, जिसने अपने प्रदर्शन के साथ कोहराम मचाया है।

Follow : Google News Icon  
Kashmir Rasikh Salam phenomenal performance in emerging asia cup for india
भारत की जर्सी में कश्मीर के इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम | Image: BCCI

Kashmir Player Phenomenal Performance for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बेंगलुरु ( Bengaluru ) में पहले टेस्ट मैच में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस बीच कश्मीर (Kashmir) के एक खिलाड़ी ने भारत (India) की जर्सी में धमाल मचाया है। 

भारत (India) के लिए खेलते हुए कश्मीर (Kashmir) का ये खिलाड़ी चमका है, जिसने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ कोहराम मचाया है और विरोधी का कामतमाम किया है। ये खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं। 

भारत लगातार गाड़ रहा झंडे

दरअसल हम ओमान (Oman) में हो रहे 2024 इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) की बात कर रहे हैं, जिसमें भारत (India) समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। तिलक वर्मा (Tilak Varma) की अगुवाई में टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारत ए (India A) टीम लगातार झंडे गाड़ रही है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Pakistan ) को धूल चटाने के बाद भारत (India) ने अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराया है। ओमान (Oman) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में आज भारत ए ने UAE को 7 विकेट से हराया है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारत ने 10.5 ओवर में ही 108 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। 

Advertisement

चमका कश्मीर का ये सितारा

इस टूर्नामेंट के लिए कश्मीर (Kashmir) के युवा ऑलराउंडर रसिख सलाम (Rasikh Salim) को भी भारतीय टीम (Indian Team) में मौका मिला है, जिसने अब तक खेले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। 24 वर्षीय रसिख (Rasikh) ने आज UAE के खिलाफ मुकाबले में घातक गेंदबाजी की। दाएं हाथ के मीडियम पेसर रसिख (Rasikh) ने सिर्फ 2 ओवर करवाए और महज 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रसिख (Rasikh) के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने UAE को 16.5 ओवर में 107 रन पर ढेर कर दिया। 

Advertisement

इससे पिछले मैच यानि पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाफ महामुकाबले में भी रसिख ने सफल गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे, जिसमें से एक अराफत मिन्हास का था, जो विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच को भारत से दूर लेकर जा रहे थे। कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम जिले के अश्मुजी में जन्मे रसिख सलाम (Rasikh Salam) IPL में भी 11 मैच खेल चुके हैं। उनका IPL 2024 सीजन अच्छा रहा था, जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से 8 मैच खेले और 9 विकेट चटकाए। दिल्ली से पहले वो मुंबई इंडियास ( Mumbai Indians) का हिस्सा रह चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ही नहीं पाकिस्तान के ये स्टार क्रिकेटर भी हैं DSP, तीन नाम कर देंगे हैरान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 October 2024 at 21:58 IST