अपडेटेड 11 July 2024 at 19:09 IST

आतंकवाद के ढेर पर बैठे PAK में कैसे होगी चैंपियंस ट्रॉफी? जब बीच सड़क खिलाड़ियों पर बरसाई थी गोलियां

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया। पाकिस्ता में 2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था आतंकवादी हमला, बस ड्रइवर को गंवानी पड़ी थी जान।

Follow : Google News Icon  
श्रींलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला
श्रींलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला | Image: AP

Champions Trophy 2025: अगले साल यानी 2025 के फरवरी-मार्च में पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए अभी से तैयारी करना शुरु कर ही है। लेकिन इसी बीच पीसीबी को ये सुनकर तगड़ा झटका लगा होगा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा। ऐसा हो सकता है कि एशिया कप 2023 की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराए जाएं।

आतंकवादियों का पनाहगार है पाकिस्तान 

टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं जाते, ये सवाल तो हर क्रिकेट फैन के दिल में आता होगा। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने क्यों नही जाती? पड़ोसी देश होने के बाद भी भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा तनाव रहता है। पाकिस्तान की ओर से भारत पर आए दिन आतंकवादी हमले होते रहते हैं जिसमें कई  सारे मासूम और निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुई थी गोलीबारी 

पाकिस्तान जिसे आतंकवाद का दूसरा नाम कहा जाता है कोई भी देश वहां अपने खिलाड़ियों को भेजने का रिस्क नहीं लेना चाहता है। आखिर वो पाकिस्तान ही था जहां पर श्रीलंका के खिलाड़ियों के ऊपर आतंकवादी हमला हुआ था। जी हां 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर गोलीबारी हुई थी। क्रिकेट के इतिहास में इस दिन को काले दिन पर याद किया जाता है। तारीख थी 3 मार्च और साल था 2009। पाकिस्तान में उन दिनों क्रिकेट मैच का क्रेज सिर चढ़ कर बोलता था। ये सारा क्रेज उस वक्त  ठंडा पड़ गया जब खबर आई कि श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। सबसे बड़ी बात कि ये सबकुछ पाकिस्तान के एक बड़े शहर लाहौर में हुआ था।

Advertisement

बस ड्राइवर को गंवानी पड़ी जान  

इस हमले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को तो चोट लगी ही थी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंपायर अहसान रजा को गंभीर चोटें आई थीं। दरअसल, उनको दो गोलियां लगीं थीं। उनकी ये चोटें इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों को अहसान रजा को 86 टांके लगाने पड़े थे। बस ड्राइवर भी इस आतंकी हमले का शिकार हुआ था। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

स्टेडियम से सीधा श्रीलंका रवाना हुए थे खिलाड़ी

ये हमला इतना बड़ा था कि इसकी खबर पूरी दुनिया में फैल गई। पाकिस्तान सरकार पर आतंकवाद और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर दबाव बढ़ने लगा। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने खिलाड़ियों को गद्दाभी स्टेडियम से हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे उनके देश पहुंचवाया। इस हमले में श्रीलंका के थिलन समरवीरा, कुमार संगाकारा, अजंता मेंडिस, थिलन तुषारा, तरंगा परनविताना और सुरंगा लकमल को गंभीर चोटें आई थीं। इस हमले के बाद पाकिस्तान की काफी निंदा हुई थी। पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद पर लोगों ने सवाल खड़े किए।

Advertisement

क्या हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

आपको बता दें कि पिछली बार यानी एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी। उस वक्त भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था तो ऐसा हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो। 

ये भी पढ़ें- बीच मैदान यूसुफ पर आगबबूला हुए इरफान, किस बात पर हुई भाइयों के बीच भयंकर लड़ाई? Video वायरल | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 19:09 IST