अपडेटेड 27 December 2024 at 19:43 IST

IND v WI: कौर ब्रिगेड ने गाड़े झंडे, T20 के बाद फतह की वनडे सीरीज; वेस्टइंडीज का 3-0 से किया सूपड़ा साफ

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने T20 के बाद वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को धूल चटाई है। भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।

Follow : Google News Icon  
india clean sweep west indies in three match odi series
भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया | Image: BCCI

IND v WI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। 

सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए और फिर बल्ले से भी योगदान दिया, जिससे भारत ने शुक्रवार को वडोदरा में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 3-0 से हरा दिया। 

रेणुका की घातक गेंदबाजी

दीप्ति के शानदार प्रदर्शन और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (29 रन देकर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद 28.2 ओवर में जीत दर्ज करने में सफल रही।

Advertisement

दीप्ति बनीं टीम की संकटमोचक

भारत ने 73 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे, लेकिन दीप्ति (48 गेंद में नाबाद 39 रन) के अनुभव के बूते टीम 21 ओवर पहले लक्ष्य तक पहुंच गई। विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 11 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। पिछले मैच की शतकवीर हरलीन देओल (01) के आउट होने के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन था लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एफी फ्लेचर की गेंद पर आउट होने से पहले 22 गेंद में 32 रन की पारी खेली।

Advertisement

अपनी पारी के दौरान हरमनप्रीत ने सात चौके जमाये और एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गईं। फॉर्म में चल रही उप कप्तान स्मृति मंधाना (4) जल्दी आउट हो गईं जिन्हें अश्मिनी मुनिसार ने आलिया एलेने की गेंद पर एक हाथ से कैच लेकर आउट किया।

जेमिमा ने खेली महत्वपूर्ण पारी

वहीं देओल भी डियांड्रा डॉटिन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल को कैच देकर पवेलियन पहुंच गईं। मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 45 गेंद में 29 रन की पारी खेली। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ने कहर बरपाते प्रारंभिक स्पैल से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी जिसके बाद दीप्ति ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेहमान टीम को 162 रन पर आउट कर दिया।

ठाकुर ने सटीक लाइन और लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करके शीर्षक्रम की चूलें हिला दी तो दीप्ति ने फिरकी का जाल बुनकर मध्यकम और निचले क्रम को रवाना किया । वनडे में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा उन्होंने तीसरी बार किया है जबकि दूसरी बार छह विकेट चटकाए हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए हेनरी-कैंपबेल की अहम साझेदारी

वेस्टइंडीज के लिए शिनेले हेनरी (61) और शेमाइन कैंपबेल (46) ने 97 रन की साझेदारी की । अगर यह साझेदारी नहीं होती तो वे सौ रन भी नहीं बना पाते। इनके अलावा आलिया एलेनी (21) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का वेस्टइंडीज का फैसला गलत साबित हुआ और ठाकुर ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज कियान को आउट कर दिया, जबकि हेली मैथ्यूज भी खाता खोले बिना उनका दूसरा शिकार हुई। इसके बाद ठाकुर ने डिएंड्रा डोटिन (पांच) का विकेट लेकर कैरेबियाई टीम को करारा झटका दिया। इसके बाद से दीप्ति ने मोर्चा संभाला। वेस्टइंडीज की पारी 39वें ओवर में समाप्त हो गई।

ये भी पढ़ें- MCG में दर्शकों ने Kohli से की बदतमीजी तो आग बबूला हुईं बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, दो टूक बोलीं- दुर्व्यवहार…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 19:43 IST