अपडेटेड 27 December 2024 at 22:40 IST
MCG में दर्शकों ने Kohli से की बदतमीजी तो आग बबूला हुईं बुमराह की पत्नी संजना गणेशन? पोस्ट वायरल
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के साथ MCG में फैंस ने बदतमीजी की, जिस पर बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने नाराजगी जाहिर की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। खासतौर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) को घेरा जा रहा है।
पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) और अब वहां के फैंस, ओछी हरकत पर उतर आए हैं। किस्सा मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन यानि शुक्रवार का है। दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वो स्टेडियम के पास गेट के पास पहुंचे तो फैंस उन्हें छेड़ने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही कोहली बाउंड्री के पास पहुंचते हैं, ऑस्ट्रेलियाई फैंस उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर देते हैं। कोहली का मजाक उड़ाया जाता है और फिर कोहली का भी सब्र टूट जाता है और वो वापस आकर फैंस को करारा जवाब देते हैं। इस पूरे मामले में फिर एक खेमा कोहली को जिम्मेदार ठहरा रहा है। कहा जा रहा है कि कोहली को क्या जरूरत थी फैंस से भिड़ने की, लेकिन कोहली के सपोर्ट में भी कई आवाजें उठी हैं, जिसमें एक नाम कोहली के टीममेट और दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का है।
क्रिकेट प्रेजेंटर संजना गणेशन ने सोशल मीडिया के जरिए इस हरकत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कोहली के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों को आइना दिखाया है, लेकिन आपको बता दें कि ये संजना गणेशन का असली 'एक्स' अकाउंट नहीं है। किसी ने उनके नाम पर सेम टू सेम अकाउंट बनाया हुआ है।
Advertisement
संजना गणेशन के वायरल पोस्ट में लिखा है-
देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ वाकई असम्मानजनक व्यवहार। आलोचना ठीक है, लेकिन अपशब्द सीमा पार कर जाता है। क्रिकेट की भावना को कायम रखें और सम्मान के साथ अपने खिलाड़ियों का समर्थन करें।
बता दें कि कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। कोहली अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल सके। कोहली ने 36 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया, जिससे टीम इंडिया एक बार फिर मुसीबत में आ गई है। भारत ने दूसरे दिन के खेल तक 164 रनों पर 5 विकेट खो दिए हैं और वो 310 रन पीछे है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 December 2024 at 18:58 IST