sb.scorecardresearch

Published 18:29 IST, October 1st 2024

बांग्लादेश का उतरा 'पाकिस्तान वाला नशा' तो आपा खो बैठे कप्तान शंतो, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

हार के बाद से बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने BAN की हार का जिम्मेदार भी अपनी टीमके बल्लेबाजों को ठहरा दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Bangladesh Captain Nazmul Hussain Shanto
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो | Image: BCB

IND vs BAN Test Series: पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद बांग्लादेश के पांव जमीं पर नहीं पड़ रहे थे। लेकिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर उनकी सारी अकड़ उतार दी।

हार के बाद से बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। हार के बाद जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो बेहद बदहवास लग रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश की हार का जिम्मेदार भी अपनी टीमके बल्लेबाजों को ठहरा दिया। 

नजमुल हुसैन शंतो ने किसे बताया हार का विलेन

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं। उनके शब्द नहीं निकल रहे थे। बांग्लादेश के कप्तान ने बैटिंग को विलेन बनाते हुए कहा,

'दोनों टेस्ट मैचों में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इन परिस्थितियों में हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 20 विकेट निकालने में सफलता हासिल की।'

शंतो ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठिकरा

उन्होंने आगे कहा- अगर आप हमारे बल्लेबाजों को देखें तो हमने 30-40 गेंदें खेलीं और आउट हो गए। उस समय अश्विन और जड्डू ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने मैच और सीरीज का रिजल्ट पलट दिया। उस साझेदारी की वजह से हम उस मैच में हार गए। मोमिनुल ने जिस तरह से इस पारी में बल्लेबाजी की, वह अच्छी थी, लेकिन काम नहीं बना।

पांचवें दिन आसानी से जीती टीम इंडिया

भारत ने बांग्लादेश को पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 146 रन पर समेटा और फिर 95 रन के लक्ष्य को तीन विकेट पर 98 रन बनाकर हासिल कर लिया। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 8 चौकों तथा एक सिक्स की मदद से 51 रन बनाए। विराट कोहली 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

WTC पॉइंट टेबल में बांग्लादेश को हुआ नुकसान

बांग्लादेश को टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद WTC पॉइंट टेबल में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम का हार के बाद तगड़ा नुकसान हुआ। बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद सातवें पायदान पर खिसक गई है। बांग्लादेश के पास 33 प्वाइंट है और उसका जीत प्रतिशत 34.38 है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के नतीजे से पहले बांग्लादेश की टीम पांचवें स्थान पर थी।

ये भी पढ़ें- शाकिब ने खेल लिया आखिरी टेस्ट मैच, कोहली ने दिया खास तोहफा, बांग्लादेश नहीं दूसरे देश में लेंगे आसरा | Republic Bharat

Updated 18:29 IST, October 1st 2024