Published 18:06 IST, October 1st 2024
शाकिब ने खेल लिया आखिरी टेस्ट मैच, कोहली ने दिया खास तोहफा, बांग्लादेश नहीं दूसरे देश में लेंगे आसरा
कानपुर टेस्ट बांग्लादेश ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का आखिरी टेस्ट होगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा पर मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने शाकिब को खास तोहफा दिया।
Virat Kohli gifted Signed bat to Shakib Al Hasan: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज को अपने नाम किया। भारत के खिलाफ खेला गया कानपुर टेस्ट बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का आखिरी टेस्ट होगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।
सीरीज खत्म होने के बाद अब बांग्लादेशी टीम अपने देश लौटेगी लेकिन उसके सबसे बड़े क्रिकेटर शाकिब अल हसन टीम के साथ नहीं जाएंगे। वह अब किसी दूसरे देश में आसरा लेंगे और अपनी जिंदगी बिताएंगे। वहीं दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शाकिब को कुछ खास तोहफा दिया।
विराट कोहली ने दिया तोहफा
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच के बाद विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को अपना साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया। जिकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। शाकिब अल हसम के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही। कानपुर टेस्ट की पहली पारी में वे 17 गेंदों पर केबल 9 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
क्या ये शाकिब अल हसन का आखिरी टेस्ट?
शाकिब ने कानपुर टेस्ट से पहले ही बता दिया था कि वह बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें बांग्लादेशी सरकार से स्वदेश लौटने पर सुरक्षा की गारंटी चाहिए। शाकिब ने कहा था कि अगर उन्हें ये गारंटी नहीं मिलती है तो वह घर नहीं लौटेंगे और कानपुर टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा।
शाकिब अल हसन ने रखी थी ये शर्त
शाकिब को अभी तक बांग्लादेशी सरकार की तरफ से सुरक्षा की गारंटी नहीं मिली है। ऐसे में वह उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज न खेलना तय है और ऐसी स्थिति में कानपुर टेस्ट इस महान ऑलराउंडर के करियर का आखिरी टेस्ट है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: वाह बुमराह तेरा क्या कहना! टेस्ट क्रिकेट में बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड | Republic Bharat
Updated 18:06 IST, October 1st 2024