अपडेटेड 3 October 2025 at 19:11 IST

IND Vs WI: केएल राहुल के बाद जुरेल और जडेजा ने भी जड़ा शतक, जश्न ऐसा कि बार-बार देखने का करे मन - VIDEO

IND Vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने आज अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 125 रनों की शानदार पारी खेली। ध्रुव जुरेल के द्वारा पहले अर्धशतक और फिर शतक बनाने के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Follow : Google News Icon  
IND Vs WI
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा | Image: BCCI/X

IND Vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। आज इस पहले मैच का दूसरा दिन था। भारत ने केएल राहुल के बाद ध्रुव जुरेल के पहले टेस्ट शतक और फिर रवींद्र जडेजा के छठे टेस्ट शतक के बदौलत वेस्टइंडीज पर 286 रनों की बढ़त बना ली।

यहां खास बात यह रही कि ध्रुव जुरेल के लिए यह शतक यादगार रहा क्योंकि उनके टेस्ट करियर का यह पहला शतक था। वहीं, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के शतक के बाद इन्होंने इसका जश्न ऐसे मनाया कि उनके फैंस को इसे बार-बार देखने का मन कर रहा है। इस लेख में हम इनके इस जश्न के वीडियो को भी दिखा रहे हैं...


केएल राहुल ने पारी के 65वें ओवर में ठोका शतक

यहां शुरुआत केएल राहुल से करते हैं। केएल राहुल ने पारी के 65वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक था। राहुल ने शतक मारने के बाद जो जश्न मनाया, उसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं। केएल राहुल के इस जश्न को सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को समर्पित किया है।

बता दें कि स्टार क्रिकेटर हाल ही में पिता बने हैं। पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने 24 मार्च, 2025 को बेटी को जन्म दिया था, जिनका नाम इवारा है।

Advertisement


अर्धशतक का जश्न मेरे पिता के लिए और शतक के बाद का जश्न सेना के लिए - जुरेल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने आज अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 125 रनों की शानदार पारी खेली। ध्रुव जुरेल के द्वारा पहले अर्धशतक और फिर शतक बनाने के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

यहां बता दें कि जुरेल के पिता भारतीय सेना में रहे हैं। ध्रुव जुरेल ने शतक मारने के बाद कहा - अर्धशतक के बाद का जश्न मेरे पिता के लिए था और शतक के बाद का जश्न सेना के लिए। रणभूमि में वे जो करते हैं, उसके लिए मेरे मन में हमेशा उनके प्रति सम्मान रहा है।

Advertisement


रवींद्र जडेजा की तलवारबाजी वाला जश्न

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जडेजा ने 126वें ओवर में अपना शतक जड़ा। उनके टेस्ट करियर का यह छठा शतक है। जडेजा ने शतक मारने के बाद अपने पसंदीदा जश्न मनाने के तरीके को एक बार फिर से दिखाया और फैंस का दिल जीत लिया। जी हां, उन्होंने शतक लगाते ही अपने बल्ले से आक्रामक तलवारबाजी का जश्न मनाया।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 128 ओवर में 448 रन 

केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शानदार शतकों की मदद से भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 128 ओवर में 448/5 था, जडेजा (104)* और वाशिंगटन सुंदर (9)* क्रीज पर नाबाद थे।

इससे पहले गुरुवार को, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों पर ही ढेर हो गए, जिसमें जस्टिन ग्रीव्स (48 गेंदों में 32 रन, चार चौके) ने शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई। मोहम्मद सिराज (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) भारत के शीर्ष गेंदबाज रहे।

ये भी पढ़ें - 'कांतारा' के बाद अब KL Rahul का 'सीटी मार' जश्न... शतक जड़ मुंह में उंगली डाल क्या इशारा किया? VIDEO वायरल

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 3 October 2025 at 19:04 IST