अपडेटेड 16 November 2025 at 23:45 IST

IND vs SA Test: 2010 के बाद भारत में साउथ अफ्रीका की पहली जीत से WTC 27 में मिली बड़ी बढ़त, जानें अंक तालिका में कहां है Team India

ICC WTC27 points table, IND vs SA Test Match: सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में होगा, जहां यह 22 नवंबर से शुरू होगा। यह निर्णायक मुकाबला होगा और दक्षिण अफ्रीका 2000 के बाद से देश में अपनी पहली सीरीज जीत हासिल करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी स्थिति को और बेहतर करने की कोशिश करेगा।

Follow : Google News Icon  
IND vs SA Test Match
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की तस्वीर | Image: ICC/X

ICC WTC27 points table, IND vs SA Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत को हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2010 के बाद भारतीय घरेलू मैदान में टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की यह पहली जीत है। इस जीत ने ICC की लेटेस्ट WTC 27 रैंकिंग में साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त दिला दी है। वहीं, भारत अंक तालिका में कुछ अंक नीचे आ गया है।

आईसीसी की हालिया WTC27 points table में साउथ अफ्रीका ने बढ़त हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका को WTC 27 में यह महत्वपूर्ण बढ़त  मिली है।

दूसरे पर साउथ अफ्रीका तो चौथे स्थान पर भारत 

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टर्निंग ट्रैक पर कप्तान टेम्बा बावुमा के शानदार अर्धशतक के बाद साइमन हार्मर के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका में 24 अंकों और 66.67 के पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है । इस टेस्ट से पहले, वे श्रीलंका और भारत के बाद चौथे स्थान पर थे। अब, श्रीलंका तीसरे स्थान पर है जबकि भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है।

Advertisement

93 रन पर ऑल आउट हो गई टीम इंडिया

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन, दक्षिण अफ्रीका को 153 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 124 रनों की जरूरत थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने जल्दी ही अपने विकेट गंवा दिए।

वाशिंगटन सुंदर (31) ने डटकर बल्लेबाजी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज प्रोटियाज गेंदबाजी आक्रमण, खासकर ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के सामने बिखर गए। अक्षर पटेल (25) ने भी डटकर बल्लेबाजी की, लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद, भारत की टीमें केवल एक रन ही जोड़ सकीं और पूरी टीम 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। हार्मर ने 14 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि मार्को जैन्सेस और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए।

Advertisement

गुवाहाटी में होगा सीरीज का दूसरा मुकाबला 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अब दूसरे मैच पर सभी की निगाहें हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में होगा, जहां यह 22 नवंबर से शुरू होगा। यह निर्णायक मुकाबला होगा और दक्षिण अफ्रीका 2000 के बाद से देश में अपनी पहली सीरीज जीत हासिल करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी स्थिति को और बेहतर करने की कोशिश करेगा। वहीं, भारतीय टीम हर हाल में अपने घर में इस मैच को जीतना चाहेगी।

ये भी पढ़ें - IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में करारी हार के बाद, कोच गौतम गंभीर का आया बयान, कहा- खिलाड़ियों का दोष…

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 23:45 IST