अपडेटेड 16 November 2025 at 20:01 IST

IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में करारी हार के बाद, कोच गौतम गंभीर का आया बयान, कहा- खिलाड़ियों का दोष...

India vs South Africa Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का समाना करना पड़ा है। हार के बाद कोच गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खिलाड़ियों के अच्छे खेल न दिखाने को लेकर निराश नजर आए।

Follow : Google News Icon  
ind vs sa 1st test gautam gambhir statement after loss match
पहले टेस्ट मे भारत की हार | Image: X

India vs South Africa Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जी हां, पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से करारी हार का समाना करना पड़ा है। 2nd इनिंग में 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 100 रन भी नहीं बना पाई। जी हां, भारतीय टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में हो रहा था, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा।  अफ्रीका ने 1st इनिंग में 159 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 1st इनिंग में सिर्फ 189 रन ही बना पाई। वहीं दूसरे इनिंग भारत सिर्फ 93 रनों पर ऑलआउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 30 रनों से अपने नाम कर लिया है। हार के बाद प्रेस कोन्फ़्रेंस के दौरान कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराश नजर आए।

2nd इनिंग में 93 रन पर ऑलआउट

130 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सेकंड इनिंग में महज 93 रनों पर ऑलआउट हो गई। 130 रनों का पीछा करते हुए 2 इनिंग में जयसवाल शून्य पर आउट हो गए। उसके बाद भारतीय टीम तास की पत्तों की तरह बिखरती चली गई। 2nd इनिंग में Washington Sundar ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। वहीं, बुमराह, सिराज भी खाता नहीं खोल पाए।

'धैर्य के साथ खेलना चाहिए था'- गंभीर

पहला टेस्ट मैच हारने के बाद आप प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने कई सवालों का जवाब दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 'अगर धैर्य के साथ-साथ अनुशासन और तकनीकी के साथ खेला जाता, तो मैच को आसानी से जीता जा सकता था। विकेट ऐसा था कि खिलाड़ी आसानी से खेल सकते थे और मैच को आसानी से जीत भी लेते।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की स्किल से अधिक यहां दबाव झेलने की जरूरत थी, लेकिन खिलाड़ियों ऐसा नहीं कर पाए।

Advertisement

गिल की चोट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब कप्तान चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। गिल पहले पारी में भी पूरी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और दूसरे इनिंग में भी नहीं। खबरों के मुताबिक उनके गर्दन में ऐंठन के कारण को मैच से बाहर हो गए। गिल के न होने पर टीम को वो मजबूती नहीं दिखी जो होनी चाहिए। इसके अलावा, टॉप ऑर्डर भी इस टेस्ट मैच में फेल नजर आए।

ये भी पढ़ें: IPL 2026: KKR के पास छप्पर फाड़, MI लगभग खाली हाथ, रिटेन और रिलीज के बाद IPL फ्रेंचाइजी के पास कितने पैसे बाकी?
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 20:01 IST