अपडेटेड 13 December 2025 at 23:37 IST

IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? बल्‍लेबाजों का जलवा या गेंदबाजों का होगा कमाल, जानें आंकड़े

IND vs SA 3rd T20I: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। आइए जानते हैं टी20 को लेकर धर्मशाला के आंकड़े भारत के लिए क्या कहते हैं।

Follow : Google News Icon  
ind vs sa 3rd t20 team india record at dharamshala cricket stadium
धर्मशाला में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? | Image: Social Media

IND vs SA 3rd T20I:भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल 14 दिसम्बर को खेला जाएगा। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। कटक का मुकाबला भारत के नाम रहा था, तो न्यू चंडीगढ़ का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में स्थित धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक माना जाता है। इस खूबसूरत ग्राउन्ड में होने वाले मैच को लेकर कई फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारत धर्मशाला में जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि इस ग्राउन्ड में भारत के आंकड़े क्या करते हैं?

धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

धर्मशाला में टीम इंडिया के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो भारत ने यहां अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। 3 मैचों में भारत ने 2 में जीत दर्ज की है और उसे एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें, तो वो इस ग्राउंड में एक मैच खेला है, जिसमें उसने जीत भी दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका का मैच साल 2015 में भारत के खिलाफ हुआ था।

धर्मशाला में बल्ले और गेंद के बीच जंग

धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए बेस्ट माना जाता है, लेकिन मैच से पहले टॉस भी मायने रखेगा। पिच का मिजाज देखते हुए ही यह तय किया जा सकता है कि पहले गेंदबाजी करना ठीक रहेगा या पहले बल्लेबाजी करते हुए। धर्मशाला का मौसम टीमों के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि दिसम्बर के महीने में यहां कुछ अधिक ही ठंड पड़ती हैं।

तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA 3RD T20: शुभमन गिल आउट, संजू सैमसन इन? हार के बाद तीसरे T20 के लिए संभावित प्लेइंग 11 जानें
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 21:05 IST