अपडेटेड 13 December 2025 at 00:02 IST
IND vs SA 3RD T20: शुभमन गिल आउट, संजू सैमसन इन? हार के बाद तीसरे T20 के लिए संभावित प्लेइंग 11 जानें
IND vs SA 3RD T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं। तीसरे टी20 मैच में बतौर ओपनिंग के रूप में संजू सैमसन की वापसी हो सकती है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs SA 3RD T20 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकलब 11 दिसम्बर को न्यू चंडीगढ़ में खेला गया था, जहां भारत को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टी20 मैच में 213 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 162 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत पूरे 20 ओवर भी खेल नहीं पाया था। भारत की हार पर एक तरफ कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं, तो वहीं कुछ फैंस ने शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठाए हैं। शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की चर्चा भी जोड़ पकड़ती जा रही है।
लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहे शुभमन गिल
शुभमन गिल पहले मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, तो वहीं दूसरे टी20 मैच में बिना खाता खोले जीरो पर आउट हो गए थे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अगले मैच में उनकी जगह संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि शुभमन गिल ने पिछली 14 टी20 पारियों में महज 263 रन ही बनाए हैं। इन 14 पारियों में उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रन रहा है।
क्या टी20 टीम में संजू सैमसन शामिल होंगे?
एक तरफ शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ फैंस टी20 टीम में संजू सैमसन को बतौर ओपनिंग बैट्समैन के रूप में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें, संजू पिछले एक साल में 3 टी20 शतक लगा चुके हैं। संजू ने तीन शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। गिल के मुकाबले संजू सैमसन का रन औसत भी बेहतर रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं शुभमन गिल
टी20 में खराब फॉर्म के चलते शुभमन गिल सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हो रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा "इंडिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी, गौतम का लाड़ला, सारा का प्यार विद अनदर डक"। पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने भी शुभमन गिल और सूर्यकुमार की परफॉरमेंस को लेकर सवाल उठाए हैं।
Advertisement
तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे T20 मैच में मिली हार पर भड़के इरफान पठान, टीम मैनेजमेंट से पूछे कई गंभीर सवाल
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 23:59 IST