अपडेटेड 14 December 2025 at 23:42 IST

IND vs SA 3rd T20: भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच, गेंदबाज चमके, सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे

IND vs SA 3rd T20I: भारत ने तीसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 118 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Follow : Google News Icon  
ind vs sa 3rd t20 dharamshala match india won by 7 wickets
भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच, टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे | Image: X/BCCI

IND vs SA 3rd T20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में महज 117 रन बनाए, जिसे भारत ने महज 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। अब भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। वहीं, गेंदबाजी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने का मौका ही नहीं मिला।

अभिषेक शर्मा और गिल ने खेली उपयोगी पारी

तीसरे टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ-साथ शुभमन गिल ने भी टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने महज 18 गेंदों में शानदार 35 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए। अभिषेक के अलावा, तिलक वर्मा ने भी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए। शुभमन गिल ने 28 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रन बनाए। भारत ने 15.5 ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका 117 रनों पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 117 रन ही बना पाए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने शानदार अर्धशतक लगाए, लेकिन टीम का स्कोर 117 से आगे नहीं ले जा पाए। एडेन मार्कराम के बाद डोनोवन फरेरा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 20 रन बनाए।

अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी

तीसरे टी20 मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत शानदार रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में विकेट लिया, तो वहीं हर्षित राणा ने भी पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक को वापस भेज दिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए, तो वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट चटकाए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I: तीसरे T20 में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल? BCCI ने बताई वजह
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 22:29 IST