अपडेटेड 14 December 2025 at 21:41 IST

IND vs SA 3rd T20I: तीसरे T20 में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल? BCCI ने बताई वजह

IND vs SA 3rd T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में तीसरा टी20 खेला जा रहा है। तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल क्यों नहीं खेल रहे हैं, इसकी वजह BCCI ने बताई है।

Follow : Google News Icon  
why jasprit bumrah axar patel not playing ind vs sa 3rd t20 bcci update
तीसरे T20 में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल? BCCI ने बताई वजह | Image: X/BCCI

IND vs SA 3rd T20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। तीसरे मैच में भारतीय टीम बिना अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के मैदान में उतरी। तीसरे मैच में बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला, तो वहीं ऑलराउंडर अक्षर की जगह कुलदीप यादव की वापसी हुई है। ऐसे में कई लोग यह सवाल करने लगे कि क्यों जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को टीम से बाहर जाना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों के न खेलने पर अपडेट दिया है।

तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे?

तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा "जसप्रीत बुमराह किसी निजी कारणों की वजह से घर लौट गए हैं। सीरीज के बाकी मैच में टीम में शामिल होते है या नहीं, इसका अपडेट आगे दिया जाएगा।" आपको बता दें कि तीसरे टी20 मैच में बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

तीसरे टी20 में अक्षर पटेल क्यों नहीं खेल रहे?

जसप्रीत बुमराह के अलावा, अक्षर पटेल के टीम में शामिल न होने पर भी बीसीसीआई ने अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट में अक्षर पटेल के न उपलब्ध होने पर कहा "अक्षर पटेल बीमारी की वजह से तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं।" टीम में अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया।

दक्षिण अफ्रीका ने 118 रनों का लक्ष्य दिया

तीसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बैटिंग करने का न्योता दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पुरी टीम 117 रनों पर सिमट गई। मैच में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट लिए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I: तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई, अर्शदीप और हर्षित की घातक गेंदबाजी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 21:38 IST