अपडेटेड 24 February 2025 at 13:19 IST
दोस्त हो तो 'बापू' जैसा... शतक के करीब थे कोहली तो अक्षर पटेल के मन में क्या चल रहा था? किया बड़ा खुलासा
विरा कोहली जिस वक्त अपने शतक के नजदीक थे उस वक्त 'बापू' अक्षर पटेल के मन में क्या चल रहा था, उन्होंने इस बात का खुलासा खुद ही किया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Axar Patel Reaction on Virat Kohli Century: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला और क्रीज पर विराट कोहली बस शतक से 4 रन दूर। सोचिए, उस समय क्रिकेट के मैदान पर भारतीय फैंस के दिल का क्या हाल होगा? भारतीय फैंस के साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अक्षर पटेल के दिल की भी धड़कनें काफी तेज चल रही थी।
कोहली जिस वक्त अपने शतक के नजदीक थे उस वक्त 'बापू' अक्षर पटेल के मन में क्या चल रहा था, उन्होंने इस बात का खुलासा खुद ही किया है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद शतक जड़ा। ये कोहली के वनडे करियर का 51वां शतक था।
क्या चल रहा था अक्षर के दिमाग में?
अक्षर पटेल ने विराट कोहली की सेंचुरी के वक्त उनके मन में क्या चल रहा था इस बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, "मैं बस विराट कोहली के शतक को लेकर सारी कैलकुलेशन कर रहा था। मैं बस ये दुआं कर रहा था कि गेंद कहीं मेरे ही बल्ले के किनारे से न लग जाए पर ओवरऑल मुझे उनके साथ खेलने में बहुत मजा आया।"
अक्षर पटेल पर क्यों भड़के थे कोहली?
आपको बता दें कि, जब विराट कोहली 94 रन बनाकर खेल रहे थे तब अक्षर पटेल ने आराम से सिंगल रन लिया और दूसरे रन के लिए नहीं भागे। अक्षर पटेल चाहते थे कि विराट कोहली स्ट्राइक पर रहे और अपनी सेंचुरी पूरी करें। पर कोहली अक्षर की इस बात पर गुस्सा हो गए। कोहली ने अक्षर पटेल से कहा कि आराम से दो रन हो सकते थे, तू भागा क्यों नहीं? अक्षर पटेल के इस स्वीट गेस्चर को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि दोस्त हो तो 'बापू' जैसा।
Advertisement
टीम इंडिया ने बदला पूरा किया
भारत ने पाकिस्तान को हराकर न सिर्फ मैच में शानदार जीत हासिल की बल्कि 8 साल पुराना बदला भी पूरा किया। चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु हुए अभी 5 दिन ही हुए और इन्हीं 5 दिनों में पाकिस्तान को 2 मैचों में हार मिल गई। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल खेलने का सपना देख रही पाकिस्तान टीम को अब वहां पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की ही जरूरत होगी वरना अपने खेल के दम पर तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ही हो चुकी है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 13:19 IST