अपडेटेड 21 December 2025 at 15:12 IST
IND vs PAK U-19 Asia Cup Final: पाकिस्तान ने भारत को दिया 348 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी पर टिकी है सबकी नजर
एसीसी यूथ अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

एसीसी यूथ अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। आज 21 दिसंबर को हो रहे इस ब्लॉकबस्टर क्लैश में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 348 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत कुछ खराब रही। चौथे ओवर में ही विकेटकीपर बल्लेबाज हमजा नाजीर (18) को भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान उस्मान खान और समीर मिन्हास ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बुनी, जो पाकिस्तान को पटरी पर लाई। लेकिन भारतीय स्पिनर खिलान पटेल ने वापसी करते हुए उस्मान (35) को आउट कर इस साझेदारी को समाप्त किया।
समीर मिन्हास का धमाकेदार शतक
उस्मान के जाने के बाद समीर मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। इस दौरान समीर ने 12 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत अपना तूफानी शतक पूरा किया। टूर्नामेंट में उनका यह दूसरा शतक साबित हुआ। अहमद हुसैन ने 72 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 56 रनों का योगदान दिया। आखिरकार, खिलान पटेल ने ही अहमद को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। पाकिस्तान की मजबूत पारी ने भारत के सामने बड़ी चुनौती रख दी है। भारतीय गेंदबाजों को अब बल्लेबाजी में कमाल दिखाना होगा।
Advertisement
गौरतलब है कि अंडर-19 एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में आयोजित हुआ है। इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, मलेशिया और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था। जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम्स थीं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।
भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले मैच में भारत ने यूएई को 234 रनों से पराजित किया था। फिर उसने पाकिस्तान को 90 और मलिशया को 315 रनों से धो दिया था। सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने गत चैम्पियन बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था।
Advertisement
फाइनल में भारत की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
फाइनल में पाकिस्तान की प्लेइंग 11
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, मोहम्मद शयान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 December 2025 at 15:12 IST