अपडेटेड 21 December 2025 at 11:42 IST
UP: मुख्तार अंसारी का करीबी और D-69 गैंग का लीडर सिराज अहमद एनकाउंटर में ढेर, 1 लाख रुपए का था इनाम, वकील को सरेराह मारी थी गोली
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक साहसिक मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश सिराज अहमद को मार गिराया।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक साहसिक मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश सिराज अहमद को मार गिराया। यह घटना सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुई, जहां सिराज ने पुलिस पर गोलीबारी की कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। सिराज सुल्तानपुर के एक सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और उसके सिर पर कई जिलों में दर्जनों गंभीर मामले लंबित थे।
सिराज अहमद मूल रूप से सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था। उसने वहां एक चर्चित हत्या की वारदात को अंजाम देकर लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश की थी। राज्य सरकार ने उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था, क्योंकि वह कानून-व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन चुका था। पुलिस की खुफिया एजेंसियां महीनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थीं।
पंजाब-हरियाणा सीमा पार कर सहारनपुर में छिपा था सिराज
मिली जानकारी के मुताबिक, सिराज पंजाब-हरियाणा बॉर्डर क्रॉस करके गंगोह इलाके में किसी बड़ी साजिश को फलीभूत करने आया था। STF को मुखबिर से पक्की टिप मिलते ही टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। सिराज ने भागने की कोशिश में पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह मौके पर ही ढेर हो गया। इस ऑपरेशन में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
मुठभेड़ स्थल से भारी हथियारों का जखीरा जब्त
घटना के बाद STF ने सिराज के कब्जे से 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टलें, ढेर सारे कारतूस, चार स्मार्टफोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग और कई संवेदनशील कागजात बरामद किए। ये सामान उसकी आपराधिक गतिविधियों का पुख्ता सबूत हैं।
Advertisement
30 से ज्यादा मुकदमे, मुख्तार का साथी और डी-68 गैंग का सरगना
सिराज पर यूपी के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) सहित 30 से ज्यादा संगीन केस दर्ज थे। वह मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी था और सुल्तानपुर का कुख्यात अपराधी। डी-68 गैंग का लीडर होने के नाते वह कई इलाकों में दहशत फैलाता था। जिला प्रशासन ने पहले ही उसके आधा दर्जन लग्जरी वाहनों और करोड़ों की अचल संपत्ति कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर ली थी, जिससे अपराधियों में खलबली मच गई। इस सफलता से STF की टीम बधाई की पात्र बनी है, जो राज्य में अपराधियों को सबक सिखाने का संदेश दे रही है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 December 2025 at 11:42 IST