अपडेटेड 30 July 2025 at 17:08 IST

BREAKING: क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर, WCL में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत ने मैच खेलने से किया इनकार; कल होना था सेमीफाइनल- सूत्र

क्रिकेट से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल (WCL) में इंडिया चैंपियन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
India Champions refuse to play against Pakistan in WCL 2025 semifinal
BREAKING: क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर, WCL में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत ने मैच खेलने से किया इनकार; कल होना था सेमीफाइनल- सूत्र | Image: WclLeague/X

IND Vs PAK in WCL 2025: क्रिकेट से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल (WCL) में इंडिया चैंपियन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। WCL का सेमीफाइनल गुरुवार को एजबेस्‍टन में होना है। इंडिया चैंपियन ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में शामिल नहीं होने के अपने पिछले रुख को बरकरार रखा है। आपको बता दें कि इंडिया चैंपियन के सेमीफाइनल खेलने से इंकार का मतलब है कि पाकिस्तान चैंपियन फाइनल में पहुंचेगी।

भारत चैंपियंस ने मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले भी ग्रुप स्टेज का भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया गया था क्योंकि खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मुख्य स्पॉन्सर ने विरोध जताया था। जिसके बाद सुरेश रैना और शिखर धवन सहित पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने सार्वजनिक घोषणा की थी, जिन्होंने कहा था कि वे मैच में भाग नहीं लेंगे। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते ओर खराब हो चुके हैं। जिसका असर खेलों पर भी पड़ा।

स्पॉन्सर ने भी खींचा हाथ

डब्ल्यूसीएल के मुख्य प्रायोजकों में से एक ने भारत-पाकिस्तान डब्ल्यूसीएल सेमीफाइनल से हाथ खींच लिया, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में भाग न लेने की अपनी पुरानी नीति की पुष्टि की गई। स्पॉन्सर का कहना है- हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हैं, आपने देश को गौरवान्वित किया है। 

हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल सिर्फ एक और खेल नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। हम भारत के साथ खड़े हैं। हम किसी भी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। उन्होंने आगे कहा- भारत के लोगों ने अपनी बात कही है और हम उसे समझते हैं। हम डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से नहीं जुड़ेंगे। कुछ चीजें खेल से बढ़कर हैं। पहले राष्ट्र, बाद में व्यवसाय।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- जो करना है कर लो...इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट से पहले पिच क्‍यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर, बवाल के बाद अब सामने आई असली वजह; VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 16:33 IST