Published 13:32 IST, October 15th 2024
IND vs NZ Test मैच से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी सीरीज से बाहर
IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स इंजरी के चलते इंडिया नहीं आ रहे। उनको ये चोट उनकी कोहनी में लगी।
IND vs NZ Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर यानी कल से शुरु होने वाली है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग गया।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स इंजरी के चलते इंडिया नहीं आ रहे। उनको ये चोट उनकी कोहनी में लगी। बेन सियर्स को ये चोट श्रीलंका दौरे पर ट्रेनिंग के दौरान लगी थी।
पूरी सीरीज से बाहर हुए बेन सियर्स
स्कैन में उनके मेनिस्कस में चोट लगने के बाद उनके भारत आने में देरी हुई। पहले लगा कि वह मैच तक ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मेडिकल सलाह पर उन्हें सीरीज से बाहर करने का फैसला किया गया। उनकी जगह अनकैप्ड ओटागो वोल्ट्स के गेंदबाज जैकब डफी को सियर्स की जगह टीम में शामिल किया गया है और वह जल्द ही भारत पहुंचेंगे।
बेन सियर्स श्रीलंका दौरे पर प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
बेन सियर्स ने न्यूजीलैंड के लिए इसी साल टेस्ट डेब्यू किया है। 26 साल के गेंदबाज ने अब तक अपना एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके थे। मार्च में खेले इस टेस्ट मैच के बाद बेन सियर्स श्रीलंका दौरे पर भी पिछले महीने टीम के साथ गए थे, पर वहां भी इंजरी के चलते वो नहीं खेल सके।
बेन सियर्स का रिप्लेसमेंट बनें ओटागो वोल्ट्स
ओटागो के स्टार डफी ने ब्लैककैप्स के लिए छह वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं और वर्तमान में उनके नाम 299 प्रथम श्रेणी विकेट हैं। ब्लैककैप्स के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीयर्स जल्दी ठीक हो जाएंगे। स्टीड ने कहा- हम बेन के लिए निश्चित रूप से निराश हैं, जिन्होंने घरेलू गर्मियों के दौरान अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की और एक वास्तविक पेस विकल्प प्रदान करते हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट होकर टीम में लौटेंगे। उन्होंने साथ ही कहा- यह जैकब के लिए एक रोमांचक अवसर है, जो पहले भी टेस्ट टीम में शामिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO: 'सीने में गड़े तीर' जैसे दर्द पर फूट-फूटकर रोईं पाक कप्तान, NZ से हार ने तोड़ा सना का सपना
Updated 13:32 IST, October 15th 2024