Published 14:16 IST, October 20th 2024
'याद है ना इंग्लैंड...' रोहित के इस बयान से न्यूजीलैंड में मचेगा हड़कंप, अगले टेस्ट से पहले चेतावनी!
IND vs NZ 1st Test: इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम में काफी खुशी छाई हुई हैं लेकिन रोहित शर्मा की ये बात सुनकर उनकी खुशी ज्यादा देर बरकरार नहीं रह पाएगी।
Rohit Sharma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को कीवियों के हाथों 8 विकेट की हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद जहां एक ओर न्यूजीलैंड टीम के हौसले बुलंद हैं तो वहीं टीम इंडिया भी इतनी जल्दी हार मानने वाली नहीं है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच गंवा दिया है। कीवियों ने भारत को 36 साल बाद उन्हीं की सरजमीं पर हराकर जीत का स्वाद चखा। इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम में काफी खुशी छाई हुई हैं लेकिन रोहित शर्मा की ये बात सुनकर उनकी खुशी ज्यादा देर बरकरार नहीं रह पाएगी। क्या है वो बात आइए जानते हैं-
रोहित के बयान से मचेगा हड़कंप
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में तो कोई कमाल नहीं किया लेकिन दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा जिस चूक से आउट हो गए उसे देखकर हर क्रिकेट फैन और खुद रोहित शर्मा का दिल भी टूट गया। पहले टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को चेतावनी देते हुए बड़ी बात बोल डाली। उन्होंने कहा, ‘हमने इंग्लैंड के खिलाफ भी पहला टेस्ट मैच गंवाया था लेकिन इसके बाद हमने लगातार चार टेस्ट मैच जीते। अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और हम जानते हैं कि टीम का हर खिलाड़ी क्या चाहता है। हम अगले मैचों में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।’
मैच के बाद से रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा,
'दूसरी पारी में बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन किया। हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जब आप 350 रन से पीछे होते हैं तो आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। बस गेंद को देखना और बल्लेबाजी करना होता है। हमारी टीम में कुछ पार्टरनरशिप काफी रोमांचक रहीं जिससे हम खेल में वापस आ सके। हम आसानी से सस्ते में आउट हो सकते थे, लेकिन मुझे अपनी टीम के प्रयासों पर गर्व है। जब वे दोनों (सरफराज और पंत) खेल रहे होते हैं तो कई ऐसे मोमेंट देखने को मिले जह हम सब अपनी सीट से उठ खड़े हुए। उन्हें इस तरह से खेलना पसंद हैं जिसमें उन्हें सफलता भी मिली।
पंत के बारे में क्या बोले कप्तान रोहित?
ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, ऋषभ जिस तरह से बल्लेबाजी करता है, वो बहुत खतरा उठाता है लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल में मैच्यॉरिटी वाली पारी थी। अच्छी गेंदों का बचाव किया और कुछ गेंदों को छोड़ दिया और फिर उन शॉट्स को खेलने के लिए खुद को तैयार किया।
सरफराज खान के शतक पर क्या बोले रोहित शर्मा?
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सरफराज ने शानदार शतकीय पारी खेली। ये उनके इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक था। सरफराज खान के शतक से कप्तान रोहित काफी प्रभावित रहे। उनके शतक पूरे होने पर वे ड्रेसिंग रूम से खड़े होकर ताली भी बजा रहे थे। रोहित ने सरफराज के बारे में कहा कि,
सरफराज ने इस मैच में बहुत मैच्योरिटी दिखाई। वह केवल अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहा है और इस तरह की मैच्योरिटी दिखाने के लिए और अपने दिमाग में बहुत स्पष्ट होना पड़ता है कि कौन सा शॉट खेलना है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
Updated 14:16 IST, October 20th 2024