अपडेटेड October 20th 2024, 13:31 IST
1/7: इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में बुरी तरह से फेल रहे। / Image: BCCI.TV
2/7: न्यूजीलैंज के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन बना ले गई। / Image: X
3/7: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में ये हार रोहित-गंभीर को बहुत चुभेगी और ये भी हो सकता है कि पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिले। / Image: BCCI.TV
4/7: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा। इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग में बदलाव किया जा सकता है। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है। / Image: BCCI.TV
5/7: केएल राहुल का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा है और वहीं सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार 150 रनों की शतकीय पारी खेली। / Image: BCCI.TV
6/7: दूसरा बदलाव गेंदबाजी विभाग में किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आकाश दीप ने अपनी जानदार गेंदबाजी की नमूना पेश किया था। / Image: BCCI.TV
7/7:
तो पुणे टेस्ट में गंभीर और रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह आकाश दीप को शामिल कर सकते हैं।
/ Image: AP Photo/Ajit Solankiपब्लिश्ड October 20th 2024, 13:31 IST