अपडेटेड 9 March 2025 at 23:30 IST
भारत ने रच डाला इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी जीत बनाया महारिकॉर्ड; यहां देखिए टीम इंडिया के ICC कप की पूरी लिस्ट
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।
- खेल समाचार
- 4 min read

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। फाइनल में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही। 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी।
यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी है और टीम इंडिया की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। भारत विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रहा है जिसने लगातार नॉकआउट चरणों में जगह बनाई है जिसमें 2003 वनडे विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2023 वनडे विश्व कप तथा 2019-21 और 2021-23 चक्र में दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रवेश करना शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया हालांकि सभी प्रारूपों में सबसे सफल टीम है जिसने वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट में उसकी ट्रॉफियों की संख्या 10 है। इसमें उसने छह बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023) वनडे विश्व कप जीता है, 2021 में एक बार टी20 विश्व कप, 2006 और 2009 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी और 2021-23 चक्र में एक बार डब्ल्यूटीसी जीता है।
भारत द्वारा जीते गए आईसीसी टूर्नामेंटों की सूची
Advertisement
1983 वनडे विश्व कप- भारत की यह वैश्विक क्रिकेट में पहली जीत थी जिसमें कपिल देव की टीम ने सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी योग्यता साबित की और लॉर्ड्स में कम स्कोर वाले फाइनल में मजबूत वेस्टइंडीज को हराया।
2002 चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका के साथ साझा)- भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन 29 और 30 सितंबर (रिजर्व डे) को कोलंबो में लगातार बारिश के कारण भारत और मेजबान श्रीलंका को ट्रॉफी साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Advertisement
2007 आईसीसी विश्व टी20- भारत सहित कोई भी क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को गंभीरता से नहीं लेता था, ऐसे समय में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली एक युवा टीम ने इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी हासिल की।
2011 वनडे विश्व कप- भारतीय टीम पर वनडे विश्व कप ट्रॉफी के लिए लंबे इंतजार को समाप्त करने का काफी दबाव था। धोनी की टीम ने मुंबई में फाइनल में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर 28 साल के लंबे इंतजार के बाद अपना दूसरा 50 ओवर का विश्व कप जीता जिसमें सचिन तेंदुलकर सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
2013 चैंपियंस ट्रॉफी- आईसीसी टूर्नामेंट में धोनी के नेतृत्व और भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को तब मजबूती मिली जब उनकी टीम ने एजबेस्टन में बारिश से बाधित फाइनल में इंग्लैंड को हराया। कम स्कोर वाले इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 25 गेंद में 35 रन बनाकर भारत को सात विकेट पर 129 रन के स्कोर पर पहुंचाया लेकिन धोनी की रणनीतिक सूझबूझ और क्षेत्ररक्षकों को सजाने की उनकी प्रतिभा ने उन्हें पांच रन से जीत दिलाई।
2024 टी20 विश्व कप- भारत के दो सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल के छोटे प्रारूप में संन्यास लेने के कगार पर थे, भारत हर बार प्रतियोगिता में प्रबल दावेदार होने के बावजूद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के एक और सूखे को समाप्त करने के लिए बेताब था।
रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को कुछ महीने पहले घरेलू मैदान पर 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में हारने की निराशा से खिलाड़ियों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयम से दबाव से निपटते हुए सात रन से जीत दर्ज कर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की।
सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाली टीमें
ऑस्ट्रेलिया - 10
भारत - 7
वेस्टइंडीज - 5
पाकिस्तान - 3
श्रीलंका - 3
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 23:30 IST