अपडेटेड 31 January 2026 at 21:41 IST

IND vs NZ Records: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ईशान किशन के तूफानी शतक से घबराई न्यूजीलैंड, भारत ने बनाया तीसरा सबसे बड़ा T20 स्कोर

IND vs NZ 5th T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में भारत ने 271 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जो टी20 में उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने वापसी करते हुए महज 42 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक जड़ा और लगातार 7 गेंदों पर 7 बाउंड्री लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड बनाया।

Follow : Google News Icon  
IND vs NZ Records
IND vs NZ Records | Image: Social media

IND vs NZ Records: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी ताकत का ऐसा नजारा पेश किया, जिसे कीवी टीम शायद ही कभी भूलेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

यह न केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय टी20 इतिहास में भारत का तीसरा सबसे बड़ा टोटल भी है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारत का यह प्रदर्शन विरोधी टीमों के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है।

ईशान किशन का 'विराट' अवतार 

इस ऐतिहासिक स्कोर के सबसे बड़े नायक विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्होंने मैदान पर आते ही कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दीं। पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर रहने वाले ईशान ने इस मुकाबले में जिस तरह की वापसी की, इससे स्पष्ट होता है कि ईशान चयनकर्ताओं को प्लेइंग-11 में सिलेक्ट नहीं करने का कोई मौका नहीं देना चाहते। 

ईशान ने महज 42 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक पूरा किया। उनकी इस पारी की सबसे खास बात वह 12वां ओवर रहा, जिसमें उन्होंने ईश सोढ़ी को निशाना बनाते हुए लगातार बाउंड्रीज की झड़ी लगा दी। ईशान ने लगातार 7 गेंदों पर 7 चौके-छक्के जड़ने का विरला कारनामा भी अपने नाम किया। उन्होंने अपनी 103 रनों की पारी में 6 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े।

Advertisement

भारत का तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर

भारत ने इस सीरीज को पहले ही 3-1 से अपने नाम कर लिया था, लेकिन पांचवें मैच में मिली इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि ने सीरीज जीत का स्वाद दोगुना कर दिया है। 271 रनों का यह स्कोर भारत के टी20 इतिहास में बांग्लादेश (297/6) और दक्षिण अफ्रीका (283/1) के बाद अब तीसरे स्थान पर काबिज हो गया है। 

वर्ल्ड कप 2026 से पहले फॉर्म में टीम इंडिया 

कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए राहत की बात यह है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी से ठीक पहले उनके सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम पूरी तरह फॉर्म में लौट आए हैं। ईशान किशन की इस पारी ने प्लेइंग-11 में उनकी जगह को पूरी तरह सुरक्षित कर दिया है, जिससे भारतीय टीम का संतुलन और भी मजबूत दिखाई दे रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:  T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस हुए टीम से बाहर, इस खिलाड़ी की हुई स्क्वाड में एंट्री

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 21:34 IST