अपडेटेड 31 January 2026 at 14:18 IST
T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस हुए टीम से बाहर, इस खिलाड़ी की हुई स्क्वाड में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया को ICC T20 World Cup 2026 में बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ की पुरानी चोट से उबर नहीं पाए और टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया टीम 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

ICC T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2026 में बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) को टीम में शामिल किया है।
कमिंस लंबे समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। यह चोट पिछले साल जुलाई से चली आ रही है, जिसके कारण उन्होंने बहुत कम मैच खेले। एशेज सीरीज में भी वे सिर्फ एक टेस्ट में खेल पाए थे। शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद की थी कि कमिंस शुरुआती राउंड में नहीं खेलेंगे, लेकिन सुपर-8 या उसके बाद उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन हालिया स्कैन और रिकवरी की स्थिति को देखते हुए उन्हें पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।
पैट को उबरने में लगेगा समय
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा, "पैट को पीठ की चोट से पूरी तरह उबरने के लिए और समय चाहिए। बेन एक तैयार विकल्प हैं, जो लेफ्ट-आर्म पेस, स्विंग, वैरिएशंस के साथ-साथ डायनामिक फील्डिंग और लोअर ऑर्डर में हिटिंग करते हैं। श्रीलंका और भारत की पिचों पर उनकी स्किल्स टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगी।"
ऑस्ट्रेलिया की टीम
टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को भी टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह मैथ्यू रेनशॉ को शामिल किया गया है। अब 15 सदस्यीय टीम में मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा शामिल हैं।
Advertisement
ग्रुप बी में है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में है, जहां उसके मुकाबले आयरलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ओमान से होंगे। टीम अपना अभियान 11 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत टीम के साथ खिताब की दावेदारी पेश करेगा, लेकिन तेज गेंदबाजी में कमिंस जैसे अनुभवी खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी।
ये भी पढ़ें: WPL 2026: मुंबई इंडियंस की करारी हार, GT ने प्लेऑफ में बनाई जगह, हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक बेकार
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 14:12 IST