अपडेटेड 22 January 2026 at 23:35 IST
IND vs NZ 2nd T20: रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का कहर? रायपुर में न्यूजीलैंड की अग्निपरीक्षा; जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार, 23 जनवरी को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। क्या रायपुर में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का कहर? आइए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ 2nd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच को 48 रन से जीता था।
नागपुर के बाद भारत की नजर अगली जीत पर है। रायपुर में जीत के साथ भारत 2-0 से आगे जाने की कोशिश करेगा, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। नागपुर पिच पर खूब रन बने थे। भारत ने दो सौ से अधिक और न्यूजीलैंड ने 190 रन बनाए थे। नागपुर में विकेट भी खूब गिरे थे। ऐसे में रायपुर की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है, क्या रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का कहर? आइए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानते हैं।
सपाट रहती है रायपुर की पिच
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर की पिच आमतौर पर सपाट रहती है। यहां अच्छी गति के साथ-साथ उछाल भी देखने को मिलती है। रायपुर में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है। जब गेंद बल्ले पर आती है, तो बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान हो जाता है। इस पिच पर अमूमन रनों की बारिश ही होती है। शुक्रवार को रायपुर पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
गेंदबाजों को करनी पड़ सकती है मेहनत
रायपुर की पिच आमतौर पर सपाट रहती है, जहां गेंदबाजों को विकेट के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है। स्पिनर्स को पिच से कुछ हद तक मदद मिल सकती है। इस मैच में टॉस भी अहम हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
Advertisement
रायपुर में मौसम का हाल
रायपुर में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इस दौरान भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, अगर 23 जनवरी के मौसम के बारे में जिक्र करें, तो तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दिन भर धूप खिली रहेगी। हालांकि, रात के समय ओस आने की संभावना है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 23:27 IST