अपडेटेड 22 January 2026 at 23:35 IST
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, तिलक-सुंदर और अब चोट के कारण ये धाकड़ खिलाड़ी भी होगा टीम से बाहर? दूसरे T20 की संभावित प्लेइंग 11
IND vs NZ 2nd T20: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया। नागपुर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के कारण बीच मैच में मैदान से बाहर चला गया। वहीं, तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर की चोट से पहले ही टीम इंडिया परेशान है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs NZ 2nd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेला गया पहला टी20 मैच भारत के पक्ष में रहा। इस मैच को भारत ने आसानी से 48 रनों से जीत लिया। भारत ने इस मैच को आसानी से जीत तो लिया, लेकिन यह मैच भारत के लिए बुरी खबर भी लेकर आई।
पहले तिलक वर्मा उसके बाद वाशिंगटन सुंदर और अब पहले ही टी20 मैच में भारतीय टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है। तिलक और सुंदर के फिट नहीं होने के चलते पहले ही दोनों टीम से बाहर हैं। ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा भी हैं और उनके इस टूर्नामेंट में खेलने पर भी सस्पेंस है। नागपुर टी20 में एक और भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुआ और बीच में ही ओवर छोड़कर पवेलियन लौट गया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टी20 मैच में भारत को जीत तो मिली, लेकिन अक्षर पटेल की चोट ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है। टी20 के उपकप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल जब चौथी ओवर में गेंद डाल रहे थे, तब उनकी उंगली में तेज चोट लगी। उनके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर से खून निकलने लगा। फिंगर से खून निकलने के बाद फिजियो तुरंत ग्राउंड पर पहुंचा और बर्फ लगाते नजर आए। इसके बाद बीच ओवर में ही अक्षर पटेल वापस पवेलियन लौट गए।
डेरिल मिचेल की तेज शॉट से चोटिल हुए अक्षर पटेल
दरअसल, अक्षर पटेल 16वें ओवर में डेरिल मिचेल को गेंद कर रहे थे। अक्षर के गेंद पर डेरिल मिचेल ने एक तेज शॉट सीधा खेला और उसे रोकने के प्रयास में अक्षर चोटिल हो गए। उनके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर से खून निकलने लगा। अक्षर ने इस मैच में 3.3 ओवर करके ही पवेलियन लौट गए। बाकी के बची हुई गेंद को अभिषेक शर्मा ने डाला।
Advertisement
क्या अक्षर दूसरे टी20 मैच में खेल पाएंगे?
शुक्रवार, 23 जनवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा। चोट के कारण मैच से पवेलियन लौटने के बाद कई फैंस अब यह कयास लगाने लगे हैं कि क्या दूसरे मैच में उपकप्तान अक्षर पटेल नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अक्षर दूसरे टी20 मैच में खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी तक बीसीसीआई ने कुछ नहीं कहा है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 22:07 IST