अपडेटेड 16 October 2024 at 14:40 IST

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट में बारिश बनती जा रही हैं विलेन, दूसरे सत्र का खेल रद्द

IND vs NZ 1st Test: बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को दूसरे सत्र का खेल भी नहीं हो सका । अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने दोपहर दो बजे मैदान का मुआयना किया जब दिन में पहली बार थोड़ी देर के लिये बारिश रूकी ।

Follow : Google News Icon  
IND vs Nz 1st Test Match
IND vs Nz 1st Test Match | Image: BCCI

IND vs NZ 1st Test in Bengaluru : बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को दूसरे सत्र का खेल भी नहीं हो सका। अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने दोपहर दो बजे मैदान का मुआयना किया जब दिन में पहली बार थोड़ी देर के लिये बारिश रूकी ।

आउटफील्ड कवर और पिच पर डले कवर की पहली परत मुआयने के लिये हटाई गई तो दर्शक काफी रोमांचित हो गए। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका ।

खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे । स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए ।

Advertisement

ये भी पढ़ें- VIDEO: वेस्‍टइंडीज से हार पर खूब छलके आंसू, स्‍टैंड में बच्चा तो ग्राउंड में रोती दिखीं ENG कप्‍तान | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 October 2024 at 14:40 IST