sb.scorecardresearch

Published 07:33 IST, October 16th 2024

VIDEO: वेस्‍टइंडीज से हार पर खूब छलके आंसू, स्‍टैंड में बच्चा तो ग्राउंड में रोती दिखीं ENG कप्‍तान

विमेंस वर्ल्ड कप में जिस वक्त इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा उस वक्त उनकी टीम की कप्तान हीथर नाइट की आंखो से आंसू निकल पड़े।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Heather Knight cried on West Indies Victory
Heather Knight cried on West Indies Victory | Image: X

WI W vs ENG W: विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गई हैं। इन चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है। मंगलवार, 15 अक्टूबर को वेस्टइंडीज की महिला टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया।

विमेंस वर्ल्ड कप में जिस वक्त इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा उस वक्त उनकी टीम की कप्तान हीथर नाइट की आंखो से आंसू निकल पड़े। इंग्लैंड की इस हार के साथ ही उनका टी20 वर्ल्ड कप से सफर भी खत्म हो गया।

इंग्लैंड की कप्तान की आंख से झलके आंसू

वेस्टइंडीज ने जिस वक्त इंग्लैंड की महिला टीम को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की स्टैंड्स में इंग्लैंड की जर्सी पहना एक छोटा बच्चा भी अपने आंसू नहीं रोक सका। उस बच्चे की आंख में आंसू देखकर ये बात समझ में आई कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक जस्बात है। जिसे खेलने के साथ फील भी किया जाता है।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को धोया

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पिछले 13 मैचों में हराया नहीं था और पिछले 10 सालों से वेस्टइंडीज की महिला टीम ने इंग्लैंड को घर के बाहर भी हार नहीं दी थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली सिवर ब्रंट के 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने मैथ्यूज और जोसेफ की अर्धशतकीय पारियों से 18 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीता।

इंग्लैंड ने की बेहद खराब गेंदबाजी 

वेस्टइंडीज की महिला टीम को इंग्लैंड की टीम ने खराब फील्डिंग से खूब मदद पहुंचाई। यानी कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में बेहद खराब फील्डिंग का नमूना पेश किया। इंग्लैंड की महिला टीम ने कम से कम 6 कैच टपकाए। जिसका खामियाजा इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर होकर झेलना पड़ा।

इंग्लैंड की कप्तान हुईं चोटिल

मैच के दौरान इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट पिंडली में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा जिसके बाद वे वापसी नहीं कर पाईं। नाइट शानदार फॉर्म में दिख रहीं थी। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन इसके बाद जब उन्हें चोट लगी तो फिजियो ने उनको चेक करके बाहर होने को कह दिया। 

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज ने कर दिया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर

Updated 07:33 IST, October 16th 2024