अपडेटेड 25 January 2025 at 18:32 IST

IND vs ENG: टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को लगा डबल झटका, नीतीश रेड्डी के साथ ये खिलाड़ी हुआ बाहर

IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को डबल झटका लगा है।

Follow : Google News Icon  
ind VS ENG t20 series nitish kumar reddy and rinku singh out shivam dube ramandeep in Indian Squad
ind VS ENG t20 series nitish kumar reddy and rinku singh out shivam dube ramandeep in Indian Squad | Image: X/ BCCI

IND vs ENG T20 Series : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले से पहले ये अपडेट आई है कि टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की स्क्वॉड से छुट्टी हो गई है।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह हैं। नीतीश कुमार रेड्डी प्रैक्टिस सेशन के दौरान साइड स्ट्रेन के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं तो वहीं रिंकू सिंह सीरीज के सिर्फ दो मुकाबले यानी दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से हुए बाहर

इंग्लैंड के दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है और वो ये कि नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।  टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट के कारण नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

रिंकू सिंह कितने मैच में नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा?

रिंकू सिंह पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन के कारण दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें शुरुआती मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement

शिवम दुबे की टीम इंडिया में एंट्री

नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में मुंबई के बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे को शामिल किया गया है। हालांकि दुबे दूसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि शनिवार 25 जनवरी यानि दूसरे टी20 मैच के दिन वो मुंबई में रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। ऐसे में वो 28 जनवरी को होने वाले तीसरे टी20 से टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे। दुबे की एंट्री ऐसे वक्त में हुई है, जबकि बीते 2 दिन में वो रणजी ट्रॉफी मैच की दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे। ऐसे में उनकी फॉर्म कितनी असरदार रहेगी, ये देखने लायक होगा।

ये भी पढ़ें- India vs England 2nd T20I LIVE SCORE: 'स्काईबॉल या बैजबॉल', चेन्नई में जीत की लय कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 18:24 IST