अपडेटेड 25 January 2025 at 22:41 IST
India vs England: विजय का 'तिलक', टीम इंडिया ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया
India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ अब टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नई टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया।
- खेल समाचार
- 5 min read

India vs England 2nd T20: चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। भारत की इस जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने आखिरी गेंद तक संयम का साथ नहीं छोड़ा और भारतीय टीम के माथे पर विजय का ‘तिलक’ लगाया। तिलक वर्मा चेन्नई टी20 मुकाबले में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
25 January 2025 at 22:41 IST
India vs England 2nd T20I: टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी20 मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ अब टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नई टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया।
चेन्नई टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुसान पर 165 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए लेकिन वे अपने अर्द्धशतक से चूक गए। जोस बटलर 45 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की ओर से सॉल्ट ने 4, बेन डकेट ने 3, बटलर ने 45, हैरी ब्रूक ने 13, लिविंगस्टोन ने 13, जैमी स्मिथ ने 22, ओवर्टन ने 5, ब्रायडन कार्स ने 31, जोफ्रा आर्चर ने 12, आदिल रशीद ने 10 और मार्क वुड ने 5 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड नाबाद लौटे। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलता हासिल की। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत तो धमाकेदार रही पर अभिषेक शर्मा जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद संजू सैमसन भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। सैमसन के बाद टीम इंडिया के विकेट ताश के पत्ते की तरह से गिरना शुरु हो गए।
टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा 12, संजू सैमसन 5 रन, तिलक वर्मा ने 72* रन, सूर्यकुमार यादव ने 12, ध्रुव जुरेल 4, हार्दिक पांड्या 7, वॉशिंगटन सुंदर 26, अक्षर पटेल 2 रन, अर्शदीप सिंह 6 रन, रवि बिश्नोई 9* रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा 72 रन और रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
25 January 2025 at 21:36 IST
India vs England Live Score: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका
टीम इंडिया के ऊपर चेन्नई टी20 मैच पर हार का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी 80 रन के अंदर पवेलियन रवाना हो चुके हैं। स्टार ऑलारउंडर हार्दिक पांड्या भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Advertisement
25 January 2025 at 21:29 IST
India vs England Live Score: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका
टीम इंडिया को चौथा झटका ध्रुव जुरेल के रूप में लगा है। जुरेल 4 रन बनाकर आउट हुए।
25 January 2025 at 20:58 IST
India vs England Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 12 रन बनाकर आउट हो गए।
Advertisement
25 January 2025 at 20:36 IST
India vs England Live Score: भारत को जीत के लिए 166 रनों की जरूरत
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपने अर्द्धशतक से चूक गए और वे 45 रन पर आउट हो गए। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलता हासिल की। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
25 January 2025 at 19:48 IST
India vs England Live Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपने अर्द्धशतक से चूक गए। चेन्नई टी20 में अक्षर पटेल ने बटलर का शिकार किया। वे 45 रन बनाकर आउट हुए। बटलर ने पहले टी20 में 68 रन बनाए थे।
25 January 2025 at 19:36 IST
India vs England Live Score: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
इंग्लैंड के उपकप्तान हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया। हैरी ब्रूक 13 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।
25 January 2025 at 19:22 IST
India vs England Live Score: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट 3 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बनें।
25 January 2025 at 19:18 IST
India vs England Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने दिलाी भारत को पहली सफलता।
25 January 2025 at 18:39 IST
India vs England Live score: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
25 January 2025 at 18:38 IST
India vs England Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए
चेन्नई में दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। पहला नीतीश रेड्डी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दूसरा बदलाव रिंकू सिंह की जगह टीम में ध्रुव जुरेल क एंट्री दी गई है।
25 January 2025 at 18:37 IST
India vs England Live Score: टीम इंडिया ने जीता टॉस
चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर से टॉस जीता है और इस बार टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
25 January 2025 at 18:07 IST
India vs England Live: रिंकू सिंह दो मैचों से हुए बाहर
रिंकू सिंह पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन के कारण दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें शुरुआती मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
25 January 2025 at 18:07 IST
India vs England Live: नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से हुए बाहर
इंग्लैंड के दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है और वो ये कि नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट के कारण नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
25 January 2025 at 18:04 IST
India vs England Live: अभिषेक शर्मा को लगी चोट
कोलकाता के ईडन गार्डन में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों में 79 रन बनाए थे, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी के बल पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की। लेकिन चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान टखना मुड़ गया और वो दर्द से तड़पने लगे। ऐसे में आज उनके टीम में खेलने पर संशय बरकार है।
25 January 2025 at 18:03 IST
India vs England Live: क्या शमी की होगी टीम में वापसी?
चेन्नई में मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नेट्स पर काफी समय तक लगातार अभ्यास करते दिखे थे। पहले टी20 मुकाबले में वे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है शमी को चेन्नई में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 18:08 IST