sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:49 IST, January 31st 2025

IND vs ENG: शिवम दुबे की चोट हर्षित राणा के लिए बनी वरदान, गेंदबाजी के दौरान झटके 3 विकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां चौथे टी20 मैच के दौरान भारत की पारी के अंतिम ओवर में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनकी जगह कनकशन (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
IND vs ENG: Shivam Dubey's injury became a boon for Harshit Rana, took 3 wickets while bowling
IND vs ENG: Shivam Dubey's injury became a boon for Harshit Rana, took 3 wickets while bowling | Image: BCCI

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां चौथे टी20 मैच के दौरान भारत की पारी के अंतिम ओवर में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनकी जगह कनकशन (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया।

दुबे (53 रन ) को भारतीय पारी के अंतिम ओवर में जेमी ओवरटन की पांचवीं गेंद हेलमेट पर लगी। अनिवार्य कनकशन परीक्षण के बाद दुबे को खेलने की अनुमति दे दी गई।

हालांकि पारी की अंतिम गेंद पर वह रन आउट हो गए। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में खेलने वाले राणा 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने तुरंत प्रभाव डाला। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को नौ रन पर आउट कर दिया।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्हें मैदान पर अंपायरों से चर्चा करते देखा गया। आईसीसी के नियमों के अनुसार टीमों को केवल तभी समान विकल्प की अनुमति है जब कोई बल्लेबाज कनकशन के कारण बाहर हो जाता है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 181 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: 'जंग' से पहले पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया वाली रणनीति, मोईन ने चेताया- मत करना भारतीय खिलाड़ियों से दोस्ती वरना...

अपडेटेड 22:49 IST, January 31st 2025