अपडेटेड 21:03 IST, January 31st 2025
IND vs PAK: 'जंग' से पहले पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया वाली रणनीति, मोईन ने चेताया- मत करना भारतीय खिलाड़ियों से दोस्ती वरना...
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PAK के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली ने बेहद बेतुका बयान देते हुए कहा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्लेयर्स के साथ दोस्ती नहीं रखनी चाहिए।

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है। मेजबान पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट का आगाज करेगी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से। 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया वाले हथकंडे अपनाना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान के इसल पूर्व खिलाड़ी में माइंड गेम खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को चेतावनी दे डाली कि वे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार न रखें।
मोईन खान का अजीबो-गरीब बयान
पूर्व कप्तान और मुख्य कोच मोईन खान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच में वे मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं करें। मोईन ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘जब मैं इन दिनों भारत-पाकिस्तान का मैच देखता हूं तो मुझे ये समझ नहीं आता है कि जैसे ही भारतीय खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं, हमारे खिलाड़ी उनके बल्ले की जांच करते हैं, उन्हें थपथपाते हैं और दोस्ताना बातचीत करते हैं।’
भारतीय खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत नहीं: मोईन खान
भारत के खिलाफ कई मैच खेलने वाले मोईन ने कहा कि वह विपक्षी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान रखने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनके साथ जरूरत से ज्यादा मित्रता रखना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारे सीनियर खिलाड़ी हमें बताया करते थे कि भारत के खिलाफ खेलते समय कोई शिकायत न करें और मैदान पर उनसे बात करने की भी जरूरत नहीं है। जब आप उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं तो वे इसे आपकी कमजोरी मान लेते हैं।’

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का व्यवहार मेरी समझ स परे: मोईन खान
मोईन ने कहा, ‘आजकल भारत के खिलाफ खेलते समय हमारे खिलाड़ियों का व्यवहार मेरे लिए समझ से परे है। यहां तक कि मैदान के बाहर भी पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण आपकी कुछ सीमाएं होनी चाहिए।’ बता दें कि दोनों टीमों के बीच क्रिकेट हो या फिर कोई और खेल, विजेताओं का हीरो की तरह स्वागत होता है। हारने वाली टीम के साथ किसी विलेन की तरह व्यवहार होता है। यही वजह है कि दोनों ही टीमें हर हाल में मैच जीतना चाहेंगी।
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस ग्रेटेस्ट राइवलरी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
पब्लिश्ड 21:03 IST, January 31st 2025