अपडेटेड 31 January 2025 at 19:09 IST

IND vs ENG: 14 महीने बाद टीम इंडिया में इस स्टार क्रिकेटर ने की थी वापसी, एक ही मैच के बाद OUT, देखें भारतीय प्लेइंग XI

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए।

Follow : Google News Icon  
IND vs ENG 4th T20I Playing XI 3 changes shami, sundar jurel out Rinku arshdeep dube in
IND vs ENG 4th T20I Playing XI 3 changes shami, sundar jurel out Rinku arshdeep dube in | Image: BCCI.TV

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं।

राकोट टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक ऐसे तेज गेंदबाज को जगह दी गई थी जो पिछले 14 महीने से टीम इंडिया से दूर चल रहा था। लेकिन इस खिलाड़ी का कमबैक काफी निराशाजनक रहा और चौथे टी20 मुकाबले में उसे टीम से बाहर कर दिया गया। ये खिलाड़ी है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी।

शमी को किया बाहर

पुणे में खेले जा रहे इस अहम टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन अहम बदलाव किए गए हैं। अर्शदीप सिंह को एक मैच में आराम देने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। वहीं, मोहम्मद शमी को अंतिम ग्यारह से फिर ड्रॉप कर दिया गया है। इंजरी के चलते दो मुकाबले मिस करने के बाद रिंकू सिंह फिर से टीम में लौट आए हैं। इसके साथ ही शिवम दुबे को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।

मोहम्मद शमी को फिर से ड्रॉप कर दिया गया है। शमी की जगह पर अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। शमी राजकोट में लय में दिखाई नहीं दिए थे और उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट चटकाए 25 रन खर्च किए थे। 14 महीने बाद जब शमी ने टीम इंडिया के लिए वापसी की तो उनकी गेंदबाजी में वो पुरानी वाली धार नहीं दिखी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगर शमी अपनी पुरानी लय हासिल नहीं करते हैं तो ये उनके लिए मुश्किल की बात हो जाएगी। 

Advertisement

IND vs ENG Live Score: भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 4th T20 LIVE: पुणे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 19:01 IST