अपडेटेड 6 February 2025 at 22:04 IST

IND vs ENG: 'लंबी रेस का घोड़ा...', पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत के किस खिलाड़ी के लिए कही ये बात?

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम के एक खिलाड़ी को लंबी रेस का घोड़ा बताया।

Follow : Google News Icon  
Axar Patel and Shubman Gill
Axar Patel and Shubman Gill | Image: X/ BCCI

IND vs ENG: नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले का दम दिखाया। उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए।

शुभमन गिल भले शतक से चूक गए पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो अहम पारी खेली, उसका रिजल्ट ये रहा कि भारत इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हराने में कामयाब रहा। शुभमन गिल की शानदार पारी को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं।

संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल की पारी को सराहा

गिल की शानदार फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर एक्स पर उनके लिए ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारी टीम में कुछ खिलाड़ियों के लिए एक शब्द था ‘लंबी रेस का घोड़ा’। इसका मतलब है कि ऐसा खिलाड़ी जो भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक बना रहेगा। शुभमन गिल ऐसे ही खिलाड़ी हैं!"

शुभमन गिल वनडे में 7वें शतक के करीब थे, लेकिन 12 पारियों का इंतजार खत्म करने से वह 13 रन से चूक गए। उन्होंने वनडे में पिछला शतक सितंबर 2023 में जड़ा था।

Advertisement

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे गिल

वैस तो शुभमन गिल वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतरते थे लेकिन आज विराट कोहली के न खेलने की वजह से और यशस्वी जायसवाल के वनडे डेब्यू होने की वजह से शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 249 रनों का टारगेट रखा था। जिसे हासिल करने में शुभमन गिल की 87 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की इस तरह फॉर्म में वापसी करना टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी राहत की बात होगी। गिल की फॉर्म को देखकर फैंस में उम्मीद जगी है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के कुछ बल्लेबाजों का फॉर्म लौट रहा है। गिल के साथ नागपुर वनडे में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेली।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: नागपुर वनडे में जडेजा और राणा ने बिखेरी गिल्लियां, गिल-अय्यर और अक्षर पटेल ने बल्ले से काटा बवाल

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 22:04 IST