अपडेटेड 6 February 2025 at 21:20 IST

IND vs ENG: नागपुर वनडे में जडेजा और राणा ने बिखेरी गिल्लियां, गिल-अय्यर और अक्षर पटेल ने बल्ले से काटा बवाल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी खूब साथ निभाया। इन 5 खिलाड़ियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Follow : Google News Icon  
IND vs ENG 5 hero of india Victory Ravindra Jadeja Harshit Rana Shubman Gill Axar Patel Shreyas Iyer
IND vs ENG 5 hero of india Victory Ravindra Jadeja Harshit Rana Shubman Gill Axar Patel Shreyas Iyer | Image: X/ BCCI

India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेला गया पहले वनडे मुकाबला टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया। मुकाबले में जीत के साथ ही टीम ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का अगला मुकाबला 09 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी खूब साथ निभाया। आइए जानते हैं नागपुर वनडे में कौन-कौन से खिलाड़ियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 47.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। टीम इंडिया की ओर सेइस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपी गई। पहला बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दूसरी तेज गेंदबाज हर्षित राणा को।

1- हर्षित राणा

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट चटकाए। राणा ने नागपुर वनडे में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1 मेडन ओवर डाला और 53 रन दिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.60 की रही।

Advertisement

2- रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए। जडेजा ने नाबाद 12 रनों का पारी भी खेली। जडेजा ने 3 विकेट चटकाने के साथ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ अब वो 600 विकेट के साथ 6000 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

3- श्रेयस अय्यर

जिस वक्त टीम इंडिया संकट से जूझ रही थी उस वक्त टीम के लिए संकटमोचन बनकर उभरे थे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर। अय्यर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर की 19वां फिफ्टी ठोकी। श्रेयस अय्यर 59 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

4-  शुभमन गिल

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ पहले लवनडे मुकाबले में जमकर गरजा। पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फिफ्टी ठोंकी। फिर अक्षर पटेल के साथ शतकीय साझेदारी की। गिल शतक के काफी करीब थे लेकिन वे चूक गए और 87 रन बनाकर साकिब महमूद का शिकार बने। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Image

5- अक्षर पटेल

Image

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया उसके बाद उन्होंने बल्ले से भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। अक्षर पटेल ने 46 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया और 52 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया सीरीज का शुभारंभ, गिल ने बनाए 87 रन, राणा और जडेजा ने चटकाए 3-3 विकेट

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 21:20 IST