अपडेटेड 10 July 2025 at 23:04 IST
IND vs ENG: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट? क्या लॉड्स में करेंगे वापसी; ध्रुव जुरेल ने संभाली विकेट कीपिंग
Rishabh Pant: पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद ध्रुव जुरैल ने विकेट कीपिंग की कमान संभाल ली है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पंत मैदान पर वापसी करेंगे? उनकी चोट कितनी गंभीर है?
- खेल समाचार
- 2 min read

Rishabh Pant: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन इंडिया के एक टेंशन भरी खबर सामने आई। भारतीय उपकप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। पंत तर्जनी उंगली में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं। उनका ड्रेसिंग रूम में इलाज चल कहा है।
पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की कमान संभाल ली है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पंत मैदान पर वापसी करेंगे? उनकी चोट कितनी गंभीर है?
पंत को लेकर BCCI ने दिया अपडेट
ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दिया है कि टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ की गैर मौजूदगी में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
Advertisement
लॉड्स के मैदान वापसी करेंगे पंत?
ऋषभ पंत की बात करें तो मौजूदा सीरीज में भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में पंत ने 4 पारियों में दो शतक के साथ 342 रन बनाए हैं। फैंस को उम्मीद है कि पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे और लॉड्स के मैदान में अपने बल्ले से कमाल दिखाएंगे।
Advertisement
मैच का हाल
तीसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट ने 99* रनों पर खेल रहे हैं, वहीं बेन स्टोक्स 39* के साथ उनका साथ निभा रहे हैं।
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारत : वाई. जायसवाल, के.एल. राहुल, के. नायर, एस. गिल (कप्तान), आर. पंत (विकेटकीपर), एन.के. रेड्डी, आर. जडेजा, डब्ल्यू. सुंदर, ए. दीप, जे. बुमराह, एम. सिराज।
इंग्लैंड : जेड. क्रॉले, बी. डकेट, ओ. पोप, जे. रूट, एच. ब्रुक, बी. स्टोक्स (कप्तान), जे. स्मिथ (विकेटकीपर), सी. वोक्स, बी. कार्से, जे. आर्चर, एस. बशीर।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 23:04 IST