
अपडेटेड 10 July 2025 at 08:01 IST
लॉर्ड्स में टेस्ट शतक जड़ने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज, सचिन-कोहली का ख्वाब रहा अधूरा, 7वां नाम देख लगेगा झटका
Indian Batsmen to Hit Century In Lords: आज हम बात करेंगे उन 10 भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शतक जड़ा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

वीनू मांकड (1952)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 184 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Image: X
दिलीप वेंगसरकर (1979, 1982, 1986)
दिलीप वेंगसरकर एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में एक से अधिक शतक जड़ा है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 1979, 1982 और 1986 में ये स्पेशल कारनामा किया।
Image: dilipAdvertisement

जी विश्वनाथ (1979)
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विश्वनाथ ने 1979 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर 337 गेंदों पर 113 रन बनाए थे। संयोग से वेंगसरकर ने भी इस मुकाबले में शतक जड़ा था।
Image: Facebook
मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990)
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला शतक जड़ा था। उन्होंने 111 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 121 रन बनाए थे।
Image: apAdvertisement

रवि शास्त्री (1990)
भारत के 1990 के इंग्लैंड दौरे के दौरान पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था। हालांकि, भारत ये मैच हार गया था।
Image: X/Ravi Shastri
सौरव गांगुली (1996)
सौरव गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला और 131 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 20 चौके लगाए।

अजित अगरकर (2002)
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अजित अगरकर जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, उन्होंने 2002 में लॉर्ड्स में शानदार शतक जड़ा था। अगरकर ने 190 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी।
Image: AP
राहुल द्रविड़ (2011)
पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 220 गेंदों पर 103 रनों की अद्भुत पारी खेली थी। उनका नाम ऑनर्स बोर्ड में दर्ज हो गया।
Image: Instagram
अजिंक्य रहाणे (2014)
इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में अजिंक्य रहाणे ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने ये मुकाबला 95 रनों से जीत लिया था।
Image: File Photo
केएल राहुल (2021)
इंग्लैंड के खिलाफ भारत के आखिरी दौरे पर केएल राहुल ने लॉर्ड्स में शतक जड़ा था। राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की थी।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 08:01 IST