अपडेटेड 5 July 2025 at 20:31 IST
IND vs ENG : भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में फिर गरजा है। जहां उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है। ऐसा करने के साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शुभमन गिल अब सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ किसी एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले सुनील गावस्कर ने अप्रैल 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में 220 रनों के साथ एक मैच में कुल 344 रन बनाए थे।
एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल के बाद
शुभमन गिल SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं। इसके अलावा SENA देशों में किसी एक टेस्ट मैच में 300 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज हैं। गिल से पहले राहुल द्रविड़ (305) और सचिन तेंदुलकर (301) का नाम है। टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तानों में शुभमन गिल के अलावा सुनील गावस्कर और विराट कोहली शामिल हैं। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978 में और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में एडिलेड खेल गए मैच में ये कारनामा किया था।
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 20:11 IST