Published 20:45 IST, October 10th 2024
बांग्लादेशी कैप्टन शंतो का सीरीज हारने पर लटक गया मुंह, मयंक यादव को बताया था नेट बॉलर, हो गया ट्रोल
दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने भारती तेज गेंदबाज मयंक यादव के बारे में अजीबोगरीब बात कही थी।
Najmul Hussain Shanto, IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को जब टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक मात दी थी उस वक्त बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने हार का ठीकरा टीम के बल्लेबाजों के सिर फोड़ दिया। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी जिसमें शंतो ने कहा था कि सीरीज में हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।
बेहतर प्रदर्शन का तो पता नहीं पर बांग्लादेश के हालात टेस्ट सीरीज जैसे ही देखने को मिल रहे हैं। टेस्ट सीरीज में भी भारत ने बांग्लादेश को एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया था और टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। 2 मैच जीतने का मतलब टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
नजमुल हुसैन शंतो का बड़बोलापन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपी गई। पहले थे घातक स्पीड वाले मयंक यादव और दूसरे थे नीतिश कुमार रेड्डी। मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। मयंक की स्पीड के आगे बंगाल के बल्लेबाज मेमने की तरह खेलते दिखे।
मयंक यादव जैसा गेंदबाज हमारे यहां नेट बॉलर होते हैं: शंतो
मयंक की घातक गेंदबाजी के बारे में जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मयंक यादव जैसे बॉलर उनके नेट में हैं और उन्हें डर नहीं लगता है। शंतो के इस बयान के बाद जब दिल्ली में भी बांग्लादेश का ग्वालियर टी20 वाला हाल हुआ तो सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उनकी टांग खिंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मयंक यादव की स्पीड के आगे सब फेल
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। उसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी0 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दोनों मुकाबले पर कब्जा जमाते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मयंक यादव की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए डेब्यू मुकाबले में अपना पहला ओवर मेडन डाला था और पूरे मैच के दौरान उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।
मयंक ने तोड़ा मुस्ताफिजुर रहमान का बल्ला
पहले टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गेंद की रफ्तार से बांग्लादेश के होश ही उड़ा दिए। मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 150 KMPH के आंकड़े के बहुत करीब आ गए। उन्होंने पारी के 19वें ओवर की 5वीं बॉल 145.7 KMPH की स्पीड से डाली। इस गेंद को बांग्लादेश के बल्लेबाज मुस्ताफिजुर रहमान जब तक समझ पाते तब तक मयंक यादव की यॉर्कर ने उनका बल्ला तोड़ दिया।
Updated 21:17 IST, October 10th 2024