अपडेटेड 7 October 2024 at 18:59 IST

भारत के 'शोएब अख्तर; ने इतनी तेज डाली गेंद, बांग्लादेशी बल्लेबाज का टूट गया बैट; पंड्या की छूटी हंसी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में मयंक यादव ने अपनी गेंद की ऐसी स्पीड दिखाई कि बांग्लादेश के क्रिकेट मुस्ताफिजुर रहमान का बल्ला ही तोड़ डाला।

Follow : Google News Icon  
Mayank Yadav
Mayank Yadav | Image: X

Mayank Yadav Speed: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 06 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धूल चटाई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जिन्हें उनकी तेज रफ्तार की वजह से ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ कहा जाता है, उसी तरह टीम इंडिया के उभरते सितारे मयंक यादव को उनके फैंस प्यार से ‘राजधानी एक्सप्रेस’ के नाम से पुकारते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब भारतीय स्क्वॉड रिलीज हुआ तो उम्मीद थी कि आईपीएल में अपनी स्पीड का कमाल दिखा चुके मयंक यादव को टीम की प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा और वे एक बार फिर से अपनी स्पीड से सभी को दिवाना बना देंगे। 'राजधानी एक्सप्रेस' ने फैंस की इस उम्मीद को जाया नहीं जाने दिया और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में अपनी गेंद की ऐसी स्पीड दिखाई कि बांग्लादेश के क्रिकेट मुस्ताफिजुर रहमान का बल्ला ही तोड़ डाला।

मयंक की स्पीड ने तोड़ा बांग्लादेशी बल्लेबाज का बैट

तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गेंद की रफ्तार से बांग्लादेश के होश ही उड़ा दिए। मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 150 KMPH के आंकड़े के बहुत करीब आ गए। उन्होंने पारी के 19वें ओवर की 5वीं बॉल 145.7 KMPH की स्पीड से डाली। इस गेंद को बांग्लादेश के बल्लेबाज मुस्ताफिजुर रहमान जब तक समझ पाते तब तक मयंक यादव की यॉर्कर ने उनका बल्ला तोड़ दिया।

मयंक यादव ने पहला ओवर डाला मेडन

जिसके बाद से बांग्लादेशी बल्लेबाज को अपना बल्ला बदलना पड़ा जिसे देखकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी हंसने लगे। बता दें मयंक यादव वही गेंदबाज है जिनके नाम आईपीएल 2024 की सभी 10 गेंदें सबसे तेज फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने IPL 2024 में सिर्फ चार मैच खेले थे उसके बाद वे चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। आईपीएल में वे लखनई सुपर जायंट्स के लिए खेले थे।

Advertisement

मयंक यादव के सामने बेबस दिखे बांग्लादेश के खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मयंक यादव ने अपनी गेंद का जादू दिखाते हुए पहला ओवर मेडन डाला था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जब उनके हाथ में गेंद थमाई तो उन्होंने पहले ओवर की सबसे तेज गेंद 147.3 KMPH की स्पीड से फेंकी। मयंक ने अपनी स्पीड से बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्ला अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शिकार बनाया। महमूदुल्ला 2 गेंद पर 1 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर को कैच थमा बैठे। मयंक यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका। 

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जिंदगी में लौटी रौनक, कंधे पर भतीजा... गोद में अगस्त्य संग यूं झूमते दिखे, VIDEO | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 18:59 IST