अपडेटेड 24 September 2024 at 14:35 IST
IND vs BAN: कानपुर की पिच-टॉस होगा डिसाइडिंग फैक्टर! भारत 3 स्पिनरों के साथ खेलेगा? किसे मिलेगा मौका
IND vs BAN 2nd Test Pitch Report: कानपुर का मैदान टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है। यहां पिच काली मिट्टी की है, जिसपर गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस नहीं मिल पाएगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया जहां भारत ने 280 रनों की शानदार जीत हासिल की।
चेपॉक की पिच पर टीम इंडिया के पहले कई बार मुकाबले खेले हैं तो खिलाड़ी इस पिच से अच्छी से परिचित हैं लेकिन कानपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी या गेंदबाजों के लिए और प्लेइंग इलेवन में अगर टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगा तो कौन होंगे वे स्पिनर्स?
कानपुर पिच का हाल, किसके लिए मददगार है ग्रीन पार्क स्टेडियम?
कानपुर का मैदान टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है। यहां पिच काली मिट्टी की बनाई गई है, जिसपर गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस नहीं मिल पाएगा। फ्लैट पिच होने के चलते यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा। वहीं, पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिलेगी। इस मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के बजाय 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच खेलने उतर सकती है।
तीन स्पिनर्स के साथ कानपुर में उतर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया अगर तीन स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरता है तो आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव टीम इंडिया के तीन स्पिन के विकल्प हो सकते हैं। कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए कुलदीप यादव का मुकाबला अक्षर पटेल से होगा जो गेंदबाजी के साथ टीम को बल्ले से भी मजबूती प्रदान करते हैं। कुलदीप बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर खेलते हैं वहीं अक्षर बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर उतरते हैं। स्पिन गेंदबाजी की लिहाज से अक्षर पर कुलदीप को तरजीह दी जा सकती है।
Advertisement
कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
चेन्नई टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था और पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के कारण दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ आकाश दीप को तेज गेंदबाज के रूप में उतारा गया था, लेकिन ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों के को मदद देती है। इसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट आकाश दीप का आराम देकर कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 14:35 IST