अपडेटेड 19 September 2024 at 08:20 IST
IND vs BAN 1st Test Chennai Weather: लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टेस्ट खेलने के लिए कमर कस चुकी है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश ( Bangladesh ) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। पहला मैच चेन्नई ( Chennai ) में आज (गुरुवार, 19 सितंबर) से शुरू हो रहा है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होने वाले मुकाबले से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन बारिश (Rain) खेल में खलल डाल सकती है।
बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की लिहाज से देखें तो भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है, लेकिन उन्हें जीत का अभियान आगे भी जारी रखना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में मौसम फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। खास तौर पर पहले दिन बारिश खेल पर प्रभाव डाल सकती है।
पहले दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल?
Accuweather.com पर 19 सितंबर के लिए मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, बारिश के कारण पहले दिन का खेल प्रभावित होने की संभावना है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक सुबह में 25 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। दोपहर में यह 46 प्रतिशत है। हालांकि मैच धुलने की संभावना बहुत अधिक नहीं है, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल प्रभावित हो सकता है।
टेस्ट में गंभीर की अग्निपरीक्षा
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। रोहित शर्मा के साथ मिलकर गंभीर इस टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहेंगे। इस साल नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट शृंखला खेलेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों की लिहाज से देखें तो बांग्लादेश के खिलाफ ये दोनों टेस्ट काफी अहम होने वाले हैं। चेन्नई में होने वाले मैच से पहले गौतम गंभीर ने ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसके पास अश्विन, विराट, रोहित, बुमराह, जडेजा और अन्य खिलाड़ी हैं जो बाकी प्रारूपों की तुलना में लाल गेंद वाले क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट है और जहां वे एक स्थायी विरासत छोड़ सकते हैं। यह मानसिकता युवा पीढ़ी में पैदा करने की जरूरत है।
चेन्नई टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , यश दयाल, आकाश दीप
बांग्लादेश की टीम
महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा
पब्लिश्ड 19 September 2024 at 08:20 IST