sb.scorecardresearch

Published 11:03 IST, September 19th 2024

IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए टेंशन बने बांग्लादेश के हसन, रोहित, गिल और कोहली को भेजा पवेलियन

भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा उसके बाद गिल और विराट कोहली को अपना निशाना बनाया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Hasan Mahmud and Rohit Sharma
Hasan Mahmud and Rohit Sharma | Image: BCCI.TV

IND vs BAN 1st Test Match: भारतीय क्रिकेट फैंस का एक महीने का इंतजार खत्म हुआ। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) जल्द ही विकेट गंवा बैठे। रोहित के बाद गिल ( Shubman Gill ) और उसके बाद विराट कोहली ( Virat Kohli ) भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। लेकिन इस टेस्ट मैच में जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों को टेंशन दे दी उसका नाम है हसन महमूद (Hasan Mahmud) ।

हसन महमूद की शानदार गेंदबाजी

24 साल के हसन महमूद ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर छकाया। हसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को महज 6 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद से टीम इंडिया की ओर से यंग गन यानी शुभमन गिल आए जिन्हें भी हसन महमूद ने बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना कर दिया।

बिना खाता खोले आउट हुए शुभमन गिल

गिल 8 गेंदों में अपना खाता तक नहीं खोल पाए और 0 पर आउट हो गए। इसके बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आए। विराट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपना हाथ नहीं जमाया था। ऐसे में कोहली से उम्मीद थी कि वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए धमाकेदार आगाज करेंगे। लेकिन कोहली भी हसन महमूद के सामने काफी बेबस दिखे। कोहली 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए।  

बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

चेन्नई में मौसम ठंडा था और पिच पर नमी हैं, जिसका फायदा बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को हुआ। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद एक छोर से तस्किन अहमद और दूसरे छोर से हसन महमूद ने गेंदबाजी की कमान संभाली। दोनों ने कसी गेंदबाजी की, जिसका फायदा बांग्लादेश को मिला।

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: उम्मीदों पर फिरेगा पानी! चेन्नई टेस्ट के पहले दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें मौसम का हाल | Republic Bharat

Updated 11:03 IST, September 19th 2024