अपडेटेड 2 January 2025 at 08:16 IST
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए टीम ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, बोझ बने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, किसे मिली जगह?
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम ने अपनी प्लेइंग XI का एलान कर दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर आ गई है। सीरीज में अभी तक चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 03 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान करते हुए टीम के मिचेल मार्श को बाहर का रास्ता दिखाया और ब्यू वेब्स्टर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि मिशेल मार्श का बल्ला अभी तक इस सीरीज में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाया है जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
मिचेल मार्श हुए बाहर
कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पर मुहर लगाई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। ब्यू वेब्स्टर को टीम में जगह हालांकि पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ही मिल चुकी थी। पर्थ टेस्ट के दौरान मिचेल मार्श को चोट आ गई थी जिसके चलते बैकअप के तौर पर वेब्स्टर को टीम में शामिल किया गया था।
पूरी सीरीज में रहा निराशाजनक प्रदर्शन
हालांकि, मार्श की चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी नहीं और पर्थ टेस्ट में हार के बाद भी टीम मैनजमेंट का भरोसा उनपर बरकरार रहा। लिहाजा वो सीरीज का हिस्सा बने रहे। लेकिन, पर्थ के बाद एडिलेड, ब्रिसबेन, और मेलबर्न में भी जब उनसे रन नहीं बने तो अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह ब्यू वेब्स्टर को डेब्यू कराने का फैसला किया।
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर हैं मिचेल मार्श
मिचेल मार्श ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 7 पारियों में बल्ले से बस 10.42 की औसत से 73 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 पारियों में केवल 3 विकेट झटके। मार्श को इसी खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मिचेल मार्श भले ही अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे अव्वल ऑलराउंडर हैं। ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही थी, जहां उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 10 मैचों में 441 रन जड़े थे।
ब्यू वेब्सटर का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले ब्यू वेब्स्टर की बात की जाए तो वे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी नंबर 469 होंगे। मार्च 2022 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 57.10 का रहा है। वहीं उन्होंने इस दौरान 31.70 की औसत से 81 विकेट झटके हैं।
Advertisement
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
सैम कॉन्स्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेब्स्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 January 2025 at 08:16 IST